Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में सालों बाद हुई इस किरदार की वापसी, नाम जानकर हो जाएंगे खुश
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में कई किरदार नजर आ चुके हैं और हर किरदार को दर्शकों ने उतना ही प्यार दिया है.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में सालों बाद हुई इस किरदार की वापसी, नाम जानकर हो जाएंगे खुश Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah latest episode This character returns after so many years in the show will be happy to know the name Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में सालों बाद हुई इस किरदार की वापसी, नाम जानकर हो जाएंगे खुश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/05/5c62e66ec18a10a1d9432565fa5a3bc7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah News: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो पिछले 13 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है और फैंस भी इस शो को हमेशा से खूब पसंद करते रहे हैं. इस दौरान शो में कई किरदार नजर आ चुके हैं और हर किरदार को दर्शकों ने उतना ही प्यार दिया है. भिड़े, जेठालाल, दयाबेन, नट्टू काका, अब्दुल, बावरी के अलावा शो से जुड़ा एक और अहम किरदार है जो काफी साल से शो में नजर नहीं आ रहा है. लेकिन अब उस किरदार की शो में वापसी हो गई है.
कई साल बाद नजर आईं रीटा रिपोर्टर
जी हां... जिस खास किरदार की हम बात कर रहे हैं वो हैं रीटा रिपोर्टर, जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में महत्वपूर्ण कैरेक्टर रही हैं. शुरुआत से ही रीटा रिपोर्टर का कैरेक्टर शो से जुड़ा था लेकिन पिछले कुछ सालों से ये किरदार शो से दूर था. इस रोल को पिछले कई सालों से प्रिया आहूजा निभाती आ रही हैं. 2019 में मां बनने के कारण वो काफी समय से छुट्टियों पर थीं लेकिन बीते हफ्ते उन्हें शो में फिर से देखा गया और फिर से इस किरदार का वही जादू चल गया है. पिछले हफ्ते कोरोना वैक्सीन स्पेशल एपिसोड में प्रिया आहूजा रीटा रिपोर्टर के रोल में दिखीं.
क्या आप जानते हैं कि प्रिया आहूजा ने शादी किससे की है. दरअसल, प्रिया आहूजा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर मालव राजदा से विवाह किया है. वहीं हाल ही में जब प्रिया आहूजा की शो में वापसी हुई तो मालव राजदा ने इंस्टाग्राम पर खास तस्वीर भी शेयर की थी. प्रिया भले ही शो से दूर रही हों लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और शो के दूसरे कलाकारों से भी जुड़ी हैं.
ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के डायरेक्टर की पत्नी हैं शो की ये कलाकार, क्या तस्वीर में पहचान पाए आप?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)