बीते हफ्ते तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दिखाया गया था कि जेठालाल अय्यर के बॉस का 100 टैब का ऑर्डर पूरा नहीं कर पाते हैं जिसका उन्हें काफी अफसोस भी होता है. वहीं ताज़ा एपिसोड में दिखाया गया है कि जेठालाल(Jethalal) अय्यर के ऑफिस पहुंचे हैं लेकिन उन्हें देख अय्यर(Iyer) गुस्से से आग बबूला हो जाते हैं. लेकिन आखिरकार जेठालाल अय्यर के ऑफिस पहुंचे क्यों हैं और क्यों अय्यर उन पर हुए हैं गुस्सा.
टैब ऑर्डर पूरा न कर पाने पर जताया दुख
जेठालाल को जब जब कोई काम मिला है तो उन्होंने हमेशा ही उसे पूरा किया है चाहे किसी भी कीमत पर खासतौर से अगर वो काम बबीता जी से जुड़ा हो. लेकिन इस बार वो 100 टैब का ऑर्डर पूरा नहीं पाए इसका कारण था बोगीलाल के पास अटकी उनकी पेमेंट. हालांकि उन्होंने इस पेमेंट को निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन वो नहीं हो सका. जिसके बाद वो खुद अय्यर के ऑफिस पहुंचे लेकिन जब अय्यर को पता चला कि जेठालाल डिलीवरी करने नहीं आय है तो वो गुस्से से तमतमा गए. आखिरकार जेठा जी अय्यर के ऑफिस गए किस वजह से थे. ये जानने के लिए आप यहां पूरा एपिसोड देख सकते हैं.
शो में जेठालाल हैं सबसे महत्वपूर्ण किरदार
पिछले 12 सालों से प्रसारित हो रहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल काफी महत्वपूर्ण किरदार है. यूं तो इस शो में और भी खास कैरेक्टर हैं लेकिन जेठालाल और दयाबेन दो खास किरदार हैं जिन्हें सबसे ज्यादा पेमेंट भी मिलती है. फिलहाल ढाई सालों से दयाबेन शो से दूर हैं और जेठालाल अकेले ही शो में नज़र आ रहे हैं. इस किरदार को निभाने वाले दिलीप जोशी को एक एपिसोड के लिए 1.50 लाख रुपए दिए जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः शिल्पा शेट्टी ने अभिमन्यु दसानी से क्यों कहा- 'मर्द को भी दर्द होता है', देखें वीडियो