Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ऑनलाइन ट्यूशन से परेशान हुए भिड़े, अब उठाएंगे ये कदम
कोविड के दौर में स्कूल हो या कॉलेज सब कुछ घरों से ही चल रहे हैं. यानि ऑनलाइन क्लासेस के जरिए ही बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. वहीं ऐसा ही कुछ तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के भिड़े के साथ भी हो रहा है.
कोविड के दौर में स्कूल हो या कॉलेज सब कुछ घरों से ही चल रहे हैं. यानि ऑनलाइन क्लासेस के जरिए ही बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. वहीं ऐसा ही कुछ तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के भिड़े के साथ भी हो रहा है. जो काफी समय से ट्यूशन के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस ही ले रहे हैं. लेकिन अब पढ़ाने का ये तरीका आत्माराम तुकाराम भिड़े(Aatramram Tukaram Bhide) को कुछ रास नहीं आ रहा है. क्योंकि वो इससे परेशान हो गए. ऑनलाइन क्लासेस में न तो बच्चे ही ठीक से पढ़ाई कर रहे हैं और न ही माता पिता उन बच्चों पर ध्यान दे रहे है. जिससे भिड़े फिर से टेंशन में आ गए हैं.
भिड़े को सता रही है बच्चों के भविष्य की चिंंता
चूंंकि भिड़े के स्टूडेंट क्लास में पढ़ाई तो लेकर बिल्कुल भी सीरियस नहीं है इससे उन्हें उनके भविष्य की चिंता सताने लगी है. हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि जब भिड़े ऑनलाइन क्लासेस लेते हैं तो उन्हें क्या क्या परेशानी उठानी पड़ रही है. बच्चे कभी क्लास में ही मज़ाक करने लगते हैं तो कभी झगड़ा जो अब भिड़े की सहनशक्ति से बाहर होता जा रहा है. वहीं अपनी इन्हीं परेशानियों को लेकर भिड़े तारक मेहता के पास पहुंचे जहां पर जेठालाल पहले से ही मौजूद थे और भिड़े ने अपनी सभी परेशानियों के बारे में उन्हें बताया है.
क्या भिड़े उठाएंगे कोई सख्त कदम
तो क्या भिड़े अब परेशान होकर कोई सख्त कदम उठाएंगे? क्या सभी मिलकर इस समस्या का हल भी निकाल लेंगे. क्योंकि गोकुलधाम सोसायटी वालों की यही खासियत है कि वो बड़ी से बड़ी समस्या का डटकर सामना करते हैं और उसका हल भी बखूबी निकाल लेते हैं. खैर होली के त्यौहार से पहले भिड़े की टेंशन को दूर करने के लिए सोसायटी वाले क्या करेंगे. ये देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ेंः पति के वजन और तलाक को लेकर ट्रोल हुईं Nehha Pendse, एक्ट्रेस ने लगाई लोगों को लताड़