Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: ऑनलाइन ट्यूशन में बच्चों से परेशान भिड़े ने उठाया ये कदम! क्या निकल पाएगा हल?
छात्रों के एग्ज़ाम नज़दीक हैं लेकिन ऑनलाइन ट्यूशन में बच्चे पढ़ाई पर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं जिससे भिड़े काफी टेंशन में आ गए हैं. लिहाज़ा अब उन्होंने एक अहम फैसला ले लिया है लेकिन सवाल ये कि क्या इस फैसले से भिड़े की समस्या का हल निकल जाएगा?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) में ट्यूशन मास्टर आत्माराम तुकाराम भिड़े (Atmaram Bhide) इन दिनों काफी परेशान नजर आ रहे हैं. वो परेशान है उन छात्रों की वजह से जिनकी ऑनलाइन क्लास इन दिनों भिड़े ले रहे हैं. दरअसल, एग्जाम नजदीक है लेकिन ऑनलाइन ट्यूशन में बच्चे पढ़ाई पर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं. जिससे भिड़े काफी टेंशन में आ गए हैं. लिहाजा अब उन्होंने एक अहम फैसला ले लिया है लेकिन सवाल ये कि क्या इस फैसले से भिड़े की समस्या का हल निकल जाएगा?
आत्माराम भिड़े ने बुलाई पेरेंट्स मीटिंग
इन दिनों तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिखाया जा रहा है कि आत्माराम बच्चों से काफी परेशान हैं क्योंकि न तो बच्चे ऑनलाइन क्लासेज में ध्यान दे रहे हैं और न ही आने वाली परीक्षाओं को लेकर सीरियस हैं. जिससे भिड़े की रातों की नींद उड़ी हुई हैं क्योंकि उन्हें छात्रों के भविष्य की काफी चिंता है. हाल ही में जब भिड़े ने बच्चों का टेस्ट लिया तो वो सभी उस टेस्ट में फेल हो गए. लिहाजा अब भिड़े ने बुला ली है पेरेंट्स मीटिंग. जिसमें वो सभी अभिभावकों से अपने बच्चों पर ध्यान देने की अपील करेंगे. लेकिन क्या उस अपील का कोई असर ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.
शो की एनिमेशन सीरीज की भी हुई शुरुआत
वैसे आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के एनिमेशन सीरीज की भी शुरुआत हो चुकी है. जिसका नाम रखा गया है तारक मेहता का छोटा चश्मा. सोनी लिव पर इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. जिसमें दयाबेन को भी दिखाया गया है. भले ही शो में दयाबेन की कमी सभी को खल रही हो लेकिन एनिमेशन सीरीज में दयाबेन को देखा जा सकता है.