एक्सप्लोरर
Advertisement
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टप्पू सेना की पकड़ में आया जालसाज बोगीलाल, क्या फिर देगा चकमा?
Bollywood: जेठालाल के 50 लाख रुपये हड़पकर बैठे बोगीलाल ने एक बार फिर से चकमा देकर भागने की कोशिश की लेकिन इस बार टप्पू सेना ने दिमाग लगाकर उसे पकड़ लिया है. लेकिन बोगीलाल है पूरा चालाक तो क्या एक बार फिर वो चकमा देकर फरारा होने में कामयाब हो जाएगा?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehra Ka Ooltah Chashmah) में ये बोगीलाल नाम का कांटा निकलने का नाम ही नहीं ले रहा है. जेठालाल के 50 लाख रुपये हड़पकर बैठे बोगीलाल ने एक बार फिर से चकमा देकर भागने की कोशिश की लेकिन इस बार टप्पू सेना (Tappu Sena) ने दिमाग लगाकर उसे पकड़ लिया है. लेकिन बोगीलाल चालाक है तो क्या एक बार फिर वो चकमा देकर फरारा होने में कामयाब हो जाएगा या फिर उसे जेठालाल (Jethalal) के पैसे चुकाने पड़ेंगे?
टप्पू सेना ने बोगीलाल को रस्सियों से बांधा
बीते एपिसोड में दिखाया गया कि जैसे ही बोगीलाल को जेठालाल और सबकी साजिश का पता चलता है तो वो सतर्क हो जाता है. घर में खूब हंगामा होता है, लेकिन बंदूक की नोक पर बोगीलाल घर से भाग जाता है. वो बाहर निकलते ही कुंडी लगा देता है, जिससे सभी गोकुलधामवासी घर के अंदर ही बंद हो जाते हैं और अपने वकील के साथ बोगीलाल नीचे आ जाता है लेकिन जैसे ही वो अपनी कार में बैठकर कार को स्टार्ट करता है तो कार के टायर पंचर होने की बात पता चलती है, जिसके बाद वो पैदल ही फरार होने की कोशिश करता है.
गेट पर लगाया टप्पू सेना ने ताला
जैसे ही वो सोसायटी के मेन गेट पर पहुंचता है तो वहां गेट पर ताला मिलता है और इसी बात का फायदा उठाकर टप्पू सेना बोगीलाल और उसके वकील को रस्सियों से बांध देती है. वहीं सोढ़ी भी कुंडी तोड़कर बाहर निकल आता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई बोगीलाल इनके जाल में फंसकर पैसे देने को मजबूर हो जाएगा या फिर से चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो जाएगा. खैर जो भी हो, लेकिन अगर बोगीलाल पैसा देने को तैयार हो जाता है तो जेठालाल की दुकान बिकने से रूक जाएगी और न ही उन्हें गांव जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः मुझको ये तेरी बेवफाई मार डालेगी: किसने किससे यहां खाया प्यार में धोखा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion