पिछले काफी समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में जेठालाल काफी परेशान हैं. अपने काम धंधे को लेकर. बोगीलाल के पास अटका पैसा निकला नहीं तो नौबत दुकान बेचने तक की आ गई थी लेकिन बापूजी ने राह दिखाई तो गांव की ज़मीन बेचने के लिए जेठालाल(Jethalal) तैयार हो गए. लेकिन अब कहानी में एक नया ट्विस्ट आ गया है. वो ये कि जो शख्स जेठालाल की ज़मीन खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहा है वो कोई और नहीं बोगीलाल ही है. अब ऐसे में सवाल ये कि जब बोगीलाल के पास जेठालाल का उधार चुकाने के पैसे नहीं है तो फिर वो लाखों की ज़मीन कैसे खरीदने निकला है?


क्या धोखेबाज़ है बोगीलाल?


तो क्या बोगीलाल धोखेबाज़ है? क्या उसने जेठालाल से झूठ बोला था कि वो दिवालिया हो चुका है? क्या वो जेठालाल को पैसा देना ही नहीं चाहता? अब ये तमाम सवाल केवल जेठालाल ही नहीं बल्कि इस शो के फैंस भी पूछ रहे हैं. दरअसल, सुंदर लाल ने ही भचाऊ की ज़मीन का सौदा करवाया है और जो जेठालाल की ज़मीन खरीदने का जा रहा है वो कोई और नहीं बल्कि बोगीलाल ही है. अब जब ये बात जेठालाल को पता चलेगी तो उसके पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी और अब गोकुलधाम वासी मिलकर बोगीलाल को फिर से फंसाने का पूरा प्लान बना रहे है.



क्या जाल में फंस जाएगा बोगीलाल?


अब सवाल ये कि क्या बोगीलाल इस जाल में फंस जाएगा. क्योंकि वो काफी चालाक है और एक बार पहले भी जेठालाल को बेवकूफ बना चुका है. अब जब बोगीलाल खुद आगे से चलकर जेठालाल के घर डील फाइनल करने पहुंचेगा तो क्या गोकुलधाम वासी उसे पकड़ लेंगे. ये सब होगा या नहीं ये सब आने वाले हफ्ते में पता चलेगा लेकिन एक बात साफ है कि शो में काफी हंगामा देखने को मिलने वाला है. 


ये भी पढ़ेंः मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में होंगे शामिल, 7 मार्च को पीएम मोदी की रैली में रहेंगे मौजूद