Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: आखिर मिल गए जेठालाल के 50 लाख रुपए, पुलिस की पकड़ में आया बोगीलाल
Bollywood: जालसाज बोगीलाल को न केवल जेठालाल के पैसे चुकाने पड़े हैं बल्कि जालसाजी के चलते उन्हें पुलिस ने अपनी गिरफ्त में भी ले लिया है और अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में हर कोई नज़र आ रहा है खुश.
आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका इंतज़ार जेठालाल(Jethalal) कब से कर रहे थे. उन्हें बोगीलाल(Bogilal) ने 50 लाख रुपए लौटा ही दिए. जिससे जेठालाल की सभी परेशानियों का अंत हो गया है जिससे जेठालाल ही नहीं बल्कि सभी गोकुलधामवासी भी काफी खुश नज़र आ रहे हैं. वहीं जालसाज बोगीलाल को न केवल जेठालाल के पैसे चुकाने पड़े हैं बल्कि जालसाजी के चलते उन्हें पुलिस ने अपनी गिरफ्त में भी ले लिया है और तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में हर कोई नज़र आ रहा है खुश.
टप्पू सेना ने दिखाया कमाल
एक बार तो बोगीलाल गोकुलधाम वासियों को बंदूक की नोक पर जेठालाल के घर पर बंद करके फरार हो चुका था लेकिन ऐन वक्त पर टप्पू सेना आ पहुंचीं और हिम्मत दिखाते हुए बोगीलाल को पकड़ लिया लेकिन उससे पहले ही बोगीलाल ने पुलिस को फोन कर दिया था जिसके बाद चालू पांडे आ धमके और वो जेठालाल को ही गिरफ्तार करने की बात कहने लगे लेकिन तभी वो वीडियो सामने आया जिसमें बोगीलाल घरवालों को धमकी देते हुए दिखाई दे रहे थे. जिसके बाद इंस्पेक्टर चालू पांडे को हकीकत पता चली और उन्होंने बोगीलाल को गिरफ्त में ले लिया.
जेठालाल ने अय्यर को डिलीवर किए 100 टैब
वहीं जैसे ही जेठालाल को पेमेंट मिली तो उन्हें राम सन कंपनी की तरफ से जेठालाल का ऑर्डर भी क्लियर हो गया. तो उन्होंने सबसे पहले अय्यर के बॉस का 100 टैब का ऑर्डर पूरा किया जिससे अय्यर के बॉस खूब खुश नज़र आए. और उन्होंने अय्यर की जमकर तारीफ की है. यानि कुल मिलाकर जेठालाल की सभी परेशानियां खत्म हो गई. लेकिन इसी के साथ होगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए हंगामे की शुरुआत. अब वो नया हंगामा क्या होगा ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.
ये भी पढ़ेंः Patli Kamariya Video Song: मौनी रॉय ने दिखाया कातिलाना अंदाज, धांसू हैं तनिष्क बागची का म्यूजिक, देखिए Full Song