धंधे में हो रहे नुकसान से बचने के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak mehta Ka Ooltah Chashmah) के जेठालाल ने अपने गांव भचाऊ की ज़मीन का सौदा कर दिया है. वो 75 लाख में ये ज़मीन बेचने को तैयार हो गए हैं. पार्टी भी पैसा लेकर तैयार खड़ी है और अब बस 24 घंटों के भीतर जेठालाल(Jethalal) की सभी समस्याओं का अंत होने वाला है. लेकिन गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक की जिंदगी में परेशानी न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. एक दिक्कत खत्म होती नहीं कि दूसरी सामने आकर खड़ी हो जाती है और इस बार भी ऐसा ही होने जा रहा है.
जेठालाल के सामने फिर आई मुसीबत
करीबन 40 लाख के कर्ज में दबे जेठालाल ने अपना कर्ज़ा चुकाने के लिए भचाऊ की ज़मीन बेचने का फैसला लिया है. और ये आइडिया उनके बापूजी चंपक लाल गड़ा ने ही उन्हें दिया था. हालांकि जेठालाल इस ज़मीन को बेचना नहीं चाहते हैं लेकिन दुकान बचाने के लिए इससे बेहतर और कोई उपाय है ही नहीं लिहाज़ा सुंदरलाल ने एक पार्टी से बात भी कर ली और वो ज़मीन खरीदने के लिए तैयार भी हो गई वो भी 75 लाख रुपए में. लेकिन जैसे ही जेठालाल ने इस मुसीबत से बचने का ये रास्ता ढूंढा तो अब दूसरी मुसीबत सामने आकर खड़ी हो गई है. वो है जेठाला के दादाजी. अब आप सोच रहे होंगे कि जेठिया के दादा जी तो पहले ही स्वर्ग सिधार गए हैं तो भला वो कैसे मुसीबत बन सकते हैं. दरअसल, जेठालाल को नींद में दादाजी दिखाई दिए हैं जो उन्हें पुरखों की ज़मीन बेचने के लिए रोक रहे हैं.
क्या नहीं बेचेंगे ज़मीन
अब दादाजी के मना करने पर क्या जेठालाल अपना फैसला बदल देंगे? क्या वो ज़मीन नहीं बेचेंगे? अगर ज़मीन नहीं बेचेंगे तो फिर करेंगे क्या? क्योंकि बाकी सभी रास्ते तो पहले ही बंद हो गए हैं. खैर जो भी होगा दर्शकों को खूब मज़ा आने वाला है.
ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 14 जीतने के बाद Rubina Dilaik ने बिकिनी में ढाया कहर, कही ये बात