Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: बबीता जी ने धरा ऐसा रूप, देखते ही रह गए जेठालाल, आंखे रह गई खुली की खुली
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल बबीता जी के स्टाइल के दीवाने हैं और उन्हें देखते ही वो आहे भरने लगते हैं.
![Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: बबीता जी ने धरा ऐसा रूप, देखते ही रह गए जेठालाल, आंखे रह गई खुली की खुली Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah latest episodes Jethalal stunned to seeBabita ji Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: बबीता जी ने धरा ऐसा रूप, देखते ही रह गए जेठालाल, आंखे रह गई खुली की खुली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/bceb59240beb39536b0bd18d9fedf40b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah Latest Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) में बबीता जी (Babita Ji) का नाम आए और जेठालाल (Jethalal) का चेहरा ना खिले ऐसा भला कैसे हो सकता है. जब जब बबीता जी का नाम सुनाई देता है तो चेहरा ही नहीं बल्कि रोम रोम खिल उठता है. जेठालाल बबीता जी के स्टाइल के दीवाने हैं और उन्हें देखते ही वो आहे भरने लगते हैं. अब एक बार फिर बबीता जी ने ऐसा रूप धरा है कि जेठालाल खुल उठे हैं.
एनी बेसेंट बनीं बबीता जी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हाल के एपिसोड में गणेश उत्सव का जश्न मनाया गया जिसमें हर कलाकार को कोई ना कोई स्वतंत्रता सेनानी बनना है और उस पर कुछ लाइनें बोलनी हैं. ऐसे में बबीता जी बनीं एनी बेसेंट. जिन्होंने भारत की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वहीं जब जेठालाल बबीता जी को देखते हैं तो बस एकटक देखते ही रह जाते हैं. इस दौरान बबीता जी गाउन में नजर आईं.
पिछले 13 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और लगातार टीआरपी में भी बना है. शो का चाहे कोई भी किरदार क्यों ना हो हर किरदार को फैंस बराबर प्यार करते हैं. फिर चाहे व्यापारी जेठालाल हो या फिर दुकान नट्टू काका. हर किरदार ने दर्शकों के दिलों को छूआ है. यही कारण है कि लॉकडाउन में भी शो बंद नहीं हुई बल्कि मुंबई से बाहर रिसोर्ट में शो का स्पेशल एंगल देते हुए शूट किया गया. लगातार टीआरपी में बना हुई तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबस लंबा चलने वाला कॉमेडी शो है. जो अपने तीन हजार से ज्यादा एपिसोड पूरे कर चुका है. हालांकि कुछ पुराने कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं. इनमें से एक किरदार की वापसी का इंतजार आज भी दर्शकों को है. वो है दयाबेन. कहा जा रहा है दिशा वकानी जल्द ही शो में वापसी करेंगीं.
ये भी पढे़ंः बचपन में सांवले रंग के करण Esha Gupta को ‘काली मां’ कहकर चिढ़ाते थे लोग, करना पड़ा था कई कमेंट्स का सामना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)