Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पोपटलाल को हुआ होटल स्टाफ पर शक, बाघा के कहने पर शुरु हुई ख़बरी की तलाश!
डॉ. हाथी के पकड़े जाने के बाद दवा की कालाबाजारी करने वाले लोग काफी सतर्क हो गए हैं. उन्हें डर है कि कहीं रिसोर्ट में कोई उन पर नजर न रख रहा हो. लिहाजा सावधानी बरतते हुए उन्होंने अपना कोड वर्ड ही बदल दिया है जिससे पोपटलाल पूरी तरह अंजान हैं.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पोपटलाल को हुआ होटल स्टाफ पर शक, बाघा के कहने पर शुरु हुई ख़बरी की तलाश! Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah latest episodes Popatlal jethalal started searching for informer Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पोपटलाल को हुआ होटल स्टाफ पर शक, बाघा के कहने पर शुरु हुई ख़बरी की तलाश!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/67bc0a1ff4316a44fdd96659092a6cbc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पोपटलाल(Popatlal) का मिशन काला कौआ दिन ब दिन नाकाम होता दिख रहा है. डॉ. हाथी के पकड़े जाने के बाद पोपटलाल ने जेठालाल(Jethalal) को बुला तो लिया है लेकिन काम बनता नजर नहीं आ रहा है. लिहाज़ा अब पोपटलाल थोड़ा परेशान दिख रहे हैं. रिसोर्ट में उन्हें काफी समय बीत चुका है बावजूद इसके दवा के कालाबाजारियों की पोल वो नहीं खोल सके हैं. हो न हो इसके पीछे कोई न कोई राज़ तो है और इसी राज़ का पता लगाने में अब पोपटलाल जुट गए हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का आने वाला एपिसोड और भी मजेदार होने वाला है.
होटल के स्टाफ पर होने लगा है शक
बार बार मिशन में मिल रही नाकामयाबी से अब पोपटलाल को रिसोर्ट के स्टाफ पर ही शक होने लगा है. खासतौर से उन लोगों पर जो हमेशा उनके आस पास मंडराते रहते हैं. बाघा, पोपटलाल, जेठालाल और बापूजी ने मिलकर अब तय किया है कि वो पहले पता लगाएंगे कि आखिर ख़बरी है कौन? जो गुनहगारों तक सारी खबरें पहुंचा रहा है. उनका शक चार लोगों पर हैं और अब ये चारों मिलकर उनका पीछा करते दिखेंगे ताकि उस शख्स का पता लगाया जा सके.
कालाबाजारियों ने बदला कोर्ड वर्ड
डॉ. हाथी के पकड़े जाने के बाद दवा की कालाबाजारी करने वाले लोग काफी सतर्क हो गए हैं. उन्हें डर है कि कहीं रिसोर्ट में कोई उन पर नजर न रख रहा हो लिहाजा सावधानी बरतते हुए उन्होंने अपना कोड वर्ड ही बदल दिया है जिससे पोपटलाल पूरी तरह अंजान हैं. पोपटलाल ने पुराना कोड वर्ड जेठालाल को बताकर जमाखोरों के पास भेजा लेकिन उन्होंने कुछ न समझने का नाटक किया और जेठालाल बैरंग ही वापस लौट आए. अब सवाल ये कि क्या मिशन काला कौआ फेल हो जाएगा?
ये भी पढ़ेंः घर का ड्रॉइंग रूम छोड़ अब खेतों में डांस करती दिखीं Sapna Choudhary, नीला सूट पहन ढा दिया कहर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)