Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Updates: आखिरकार पोपटलाल(Popatlal) की मेहनत रंग लाई. जिस घड़ी का इंतजार बेसब्री से हो रहा था वो आ गई. और पूरा हो गया मिशन काला कौआ(Mission Kala Kauwa). हालांकि राहों में काफी मुश्किलें भी आईं. यहां तक की भारती और पोपटलाल की जान तक खतरें में आ पहुंची लेकिन अंत भला तो सब भला. इस कहानी का अंत भी वैसा ही हुआ जैसा सब चाहते थे. पोपटलाल ने जिस मिशन काला कौआ की शुरूआत की थी उसे जेठालाल(Jethalal), बाघा, बापूजी, इंस्पेक्टर चालू पांडे की मदद से पूरा कर लिया गया है और दवा की कालाबाजारी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं.
ऐसे हुआ कालाबाजारियों का भांडाफोड़
आप सोच रहे होंगे कि भला ये सब कैसे हुआ क्योंकि पोपटलाल और उनकी सहयोगी भारती को तो पहले ही कालाबाजारियों ने बंधक बना लिया था और कैमरे वाली पेन भी तोड़ दी थी. फिर भला कालाबाजारियों के खिलाफ पोपटलाल सुबूत कहां से लाए. हुआ ये कि पोपटलाल ने पेन के अलावा अपने छाते में भी खूफिया वॉटर प्रुफ कैमरा लगा रखा था. जिस पर कालाबाजारियों का ध्यान ही नहीं गया. और चुपके से उसमें सब कुछ रिकॉर्ड हो गया. अब पोपटलाल ने ये सुबूत इंस्पेक्टर चालू पांडे को सौंप दिया है.
इंस्पेक्टर चालू पांडे हुए पोपटलाल से नाराज
लेकिन ये क्या पोपटलाल ने इतने बड़े मिशन को अंजाम दिया. कालाबाजारियों को पकड़वाया. फिर भी पोपटलाल से इंस्पेक्टर चालू पांडे नाराज हो गए. वो इस वजह से क्योंकि पोपटलाल ने इस स्टिंग ऑपरेशन की जानकारी पुलिस को नहीं दी. और अकेले ही मिशन काला कौआ को सफल कर दिया. खैर, जो भी हो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की इस कहानी का अंत अच्छा हुआ. अब देखना ये होगा कि शो में आगे कहानी को और क्या नया मोड़ दिया जाएगा ताकि दर्शक शो से बंधे रहे.
ये भी पढ़ेंः मीरा राजपूत ने अनोखे अंदाज में अपनी मां को दी जन्मदिन की बधाई दी, कहा-आपकी जैसी कोई नहीं