तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) की गोकुलधाम सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी नियमों का बखूबी पालन करते हैं. उनके लिए जिंदगी को नियम के अनुसार जीना काफी महत्वपूर्ण हैं और वो खुद हर नियम का पालन करते हैं. लेकिन इन दिनों भिडे़ काफी परेशान है क्योंकि कोई है जो नियमों का पालन नहीं कर रहा है, जिससे उनकी टेंशन बढ़ गई है. वो परेशान है क्योंकि उनके छात्र ऑनलाइन क्लास में खेल रहे हैं गेम और पढ़ाई पर नहीं दे रहे हैं ध्यान. 


बच्चों ने क्लास में खेला गेम, भिड़े हुए परेशान


आत्माराम तुकाराम भिड़े बच्चों की क्लास ले रहे थे लेकिन तभी उन्हें पता चलता है कि बच्चे क्लास में गेम खेल रहे हैं. जिससे उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और इसीलिए उन्होंने बुला ली है पेरेंट्स मीटिंग. वहीं अपने पति भिड़े को इतना परेशान देखकर अब माधवी भाभी भी काफी टेंशन में आ गई हैं और उन्होंने मांगी है टप्पू सेना की मदद. जब माधवी भाभी ने सारी बात टप्पू सेना को बताई तो अब टप्पू सेना भिड़े को टेंशन फ्री करने की कोशिश कर रही हैं और गा रहे हैं भिड़े मास्टर को कूल रखने के लिए गाना.



पिछले 12 सालों से भिड़े का किरदार निभा रहे हैं मंदार चंदवादकर


आपको बता दें कि पिछले 12 सालों से मंदार चंदवादकर शो में आत्माराम भिड़े का किरदार निभा रहे हैं और उन्हें इस रोल में काफी पसंद भी किया जा रहा है. हाल ही में खबर आई थी कि मंदार चंदवादकर कोरोना की चपेट में आ गए थे. मंदार के साथ-साथ शो में सुंदरलाल की भूमिका निभाने वाले कलाकार भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. लेकिन फिलहाल दोनों पूरी तरह से ठीक होकर दोबारा शो को ज्वॉइन कर चुके हैं. लेकिन भिड़े और सुंदरलाल के बाद अब गोली भी कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः Suhana Khan ने किया भाई Arjun की गर्लफ्रैंड को बर्थडे विश, सोशल मीडिया पर शेयर की थ्रोबैक फोटो