Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गडा इलेक्ट्रोनिक्स के गो डाउन में घुसा चूहा, बबीता जी का हुआ बुरा हाल, बिगड़ी हालत!
ये क्या गणेश उत्सव की धूम से पहले ही जेठालाल (Jethalal) फिर से परेशानियों में घिर गए हैं. और इस बार उनकी परेशानी बना है एक चूहा जो घुस गया है गडा इलेक्ट्रोनिक्स के गो डाउन में.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गडा इलेक्ट्रोनिक्स के गो डाउन में घुसा चूहा, बबीता जी का हुआ बुरा हाल, बिगड़ी हालत! Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah latest update a Rat came in Gada Electronics' Go Down, know what happened to babita ji Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गडा इलेक्ट्रोनिक्स के गो डाउन में घुसा चूहा, बबीता जी का हुआ बुरा हाल, बिगड़ी हालत!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/09/4e42e7d9089ab643d68262d9fcd90ff0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को 13 साल हो चुके हैं और इन 13 सालों में 13 हज़ार से ज्यादा हंगामे हम देख चुके हैं. हर एपिसोड हर बार मजेदार ही होता है और अब आने वाला हफ्ता भी खूब हंगामेदार होने वाला है क्योंकि आने वाले हफ्ते में शो में दिखेगी गणेश उत्सव की धूम. लेकिन ये क्या गणेश उत्सव की धूम से पहले ही जेठालाल (Jethalal) फिर से परेशानियों में घिर गए हैं. और इस बार उनकी परेशानी बना है एक चूहा जो घुस गया है गडा इलेक्ट्रोनिक्स के गो डाउन में. और उस चूहे के चक्कर में बबीता जी (Babita Ji) का हो गया बुरा हाल.
पिंजरे से निकलकर भागा चूहा
दरअसल, हुआ यूं कि गो डाउन में चूहा होने की खबर मिलने के बाद बाघा ने चूहे पकड़ने का जाल तो लगा दिया और उसमें चूहा फंस भी गया लेकिन बाघा की गलती से जाल खुल गया और चूहा निकल भागा. तभी बबीता जी अय्यर के साथ गो डाउन पहुंचती हैं मिक्सर लेने लेकिन चूहे के डर से वो भी इधर उधर भागने लगती हैं. और उनका डर के मारे बुरा हाल हो जाता है. जैसे तैसे चूहा गो डाउन से बाहर निकलता है और तब जाकर सबकी जान में जान आती है.
गणेश उत्सव पर टप्पू सेना और भिड़े होंगे आमने सामने
वहीं इस बार का गणेश उत्सव गोकुलधाम में काफी हंगामा बरपाने वाला है. क्योंकि इस बार सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी भिड़े ने भी जिद पकड़ ली है कि वो ही गणेश उत्सव का आयोजन करेंगे. जबकि दूसरी तरफ हर बार की तरह इस बार भी टप्पू सेना आयोजन करना चाहती हैं. ऐसे में भिड़े ने मीटिंग बुला ली है और उस मीटिंग में कितना हंगामा होगा वो तो आप समझ ही गए होंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार गोकुलधाम में गणेश उत्सव का आयोजन भला कौन करेगा.
ये भी पढ़ेंः The Matrix Resurrections Trailer: Priyanka Chopra की फिल्म ‘मैट्रिक्स 4’ का ट्रेलर है एक्शन से भरपूर, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)