Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अय्यर का मदद करना पड़ेगा मेहता साहब को भारी! उलटी पड़ गई चाल, अब क्या करेंगे जेठालाल?
जेठालाल (jethalal) ने परफेक्ट प्लान बनाकर अय्यर (Iyer) को मुश्किल से मनाया था और अय्यर ने मदद करने के लिए मेहता साहब (Mehta sahib) के बॉस से झूठ भी बोला लेकिन अब वहीं झूठ उन्हें भारी पड़ने वाला है?
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अय्यर का मदद करना पड़ेगा मेहता साहब को भारी! उलटी पड़ गई चाल, अब क्या करेंगे जेठालाल? Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah latest updates Mehta sahib boss want to meet Iyer boss, know what happened next Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अय्यर का मदद करना पड़ेगा मेहता साहब को भारी! उलटी पड़ गई चाल, अब क्या करेंगे जेठालाल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/58a69a414f3d49d7bb475fad170caf07_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: लगता है इस बार जो मेहता साहब (Mehta sahib) के लिए मुश्किलों भरा दौर शुरु हुआ है वो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जेठालाल (Jethalal) ने उनकी मुसीबत का हल तो निकाला था लेकिन उनकी चाल उलटी ही पड़ गई है. जेठालाल ने परफेक्ट प्लान बनाकर अय्यर को मुश्किल से मनाया था और अय्यर ने मदद करने के लिए मेहता साहब (Mehta sahib) के बॉस से झूठ भी बोला लेकिन अब वहीं झूठ उन्हें भारी पड़ने वाला है?
उलटी पड़ गई जेठालाल की चाल?
हुआ ये कि मेहता साहब ने पहले तो बॉस की पत्नी का बर्थ सर्टिफिकेट खो दिया और उस पर लिख दी ऐसी कविता जिसमें उन्होनें जमकर की थी अपने बॉस की बुराई. अब ये कविता बॉस के हाथ लग गई और उन्होंने पढ़ ली. खैर, जैसे तैसे जेठालाल ने इस बात को संभालने का जोड़ निकाला और अपने प्लान में अय्यर को शामिल कर लिया. अय्यर ने मेहता साहब के बॉस ने पहचान बदलकर बात की और बताया कि ये कविता उन्होंने अपने बॉस के लिए लिखवाई है. लेकिन हुआ ये कि अय्यर का बॉस मेहता साहब के बॉस का दोस्त निकला. और अब उन्होंने उनसे मिलने की जिद पकड़ ली है.
क्या फिर फंसेंगे मेहता साहब?
अगर वाकई मेहता साहब के बॉस उनसे मिलते हैं तो फिर मेहता साहब की दिक्कतें और भी बढ़ जाएंगी और सच सामने आ गया तो मेहता साहब की नौकरी तक जा सकती हैं. हर बार तो मेहता साहब जेठालाल के लिए फायर ब्रिगेड बनते आए हैं. लेकिन इस बार जेठालाल ये ड्यूटी निभा रहे हैं. और उन्होंने अपने परम मित्र को बचाने की ठान ली है. तो क्या जेठालाल अपने इरादों में कामयाब हो सकेंगे या फिर मेहता साहब की जाएगी नौकरी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)