मेहता साहब की किस्मत तो आप जानते ही हैं उनकी किस्मत में सिर्फ अंजलि भाभी का डाइट फूड ही है. और अगर कभी वो कुछ अलग खाने की सोच लें या फिर प्लानिंग कर लें तो फिर उन्हें पड़ जाते हैं लेने के देने. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ मेहता साहब की जीभ जैसे ही लपलपाई तो अंजलि भाभी के कान खड़े हो गए और उनकी चोरी पकड़ी गई.
हुआ ये कि मेहता साहब घर से ऑफिस जाने के लिए निकल रहे थे कि तभी सामने से आ गए जेठालाल. जेठालाल ने बातों ही बातों में मेहता साहब को डिनर पर आमंत्रित कर लिया और खाने का मेन्यू रखा राजस्थानी थाली. जैसे ही जेठालाल ने राजस्थानी थाली का नाम लिया बस मेहता साहब की आंखों में चमक सी आ गई. और वो खिल उठे. उन्होंने तो थाली में मौजूद होने वाली एक एक डिश को याद कर लिया और खाने की पूरी प्लानिंग कर ली. लेकिन तभी पीछे से आ गईं अंजलि भाभी
अंजलि भाभी के सामने खुली पोल
अंजलि भाभी ने पीछे खड़े होकर सारी बात सुन ली. हालांकि जेठालाल ने उन्हें इशारों में समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वो समझ नहीं पाए और भावनाओं में बह गए. वहीं जब उन्होंने पलट कर देखा तो पीछे अंजलि भाभी खड़ी थीं. यानि मेहता साहब की सारी पोल ही खुल गई. अब जैसे ही उनकी पोल खुली तो उनका प्लान भी चौपट हो गया. जब अंजलि भाभी को पता चला कि जेठालाल बाहर खाना खाने जा रहे हैं तो उन्होंने उन्हें घर पर डाइट फूड का ही न्योता दे डाला. जिसे सुनकर ही जेठालाल के होश उड़ गए.
वैसे जेठालाल बाहर डिनर तो करने जा रहे हैं लेकिन वो काफी चिंता में हैं क्योंकि नो नहीं जानते कि बापूजी किसके साथ और कहां जा रहे हैं वो भी रात को. बापूजी ने दोस्त के साथ मिलकर एक सीक्रेट प्लान बनाया है. और वो सीक्रेट प्लान क्या है ये कोई नहीं जानता.
ये भी पढे़ंः तारक मेहता का उल्टा चश्मा: जेठालाल के घर में बिल्ली का अटैक, रसोई से बेडरूम तक खूब दौड़े बापूजी
ये भी पढेंः तारक मेहता का उल्टा चश्माः जेठालाल को बबीता जी ने बुलाया जानू, सुनकर जेठालाल के उड़ गए होश!