Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: रीयल लाइफ में भी बिजनेस वुमैन हैं माधवी भिड़े, अचार पापड़ नहीं इस चीज का करती हैं बिजनेस
Bollywood: मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वालीं मिसेज भिड़े बजट को देखकर ही सभी काम करती हैं साथ ही पति का पूरा साथ देने के लिए घर से ही अचार पापड़ का बिजनेस भी करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि माधवी भिड़े का किरदार निभाने वालीं सोनालिका जोशी(Sonalika Joshi) असल जिंदगी में भी बिजनेसवुमैन हैं. ?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में माधवी भिड़े(Madhvi Bhide) यानि कि एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े की पत्नी एक एक पाई का पूरा हिसाब रखती हैं. मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वालीं मिसेज भिड़े बजट को देखकर ही सभी काम करती हैं साथ ही पति का पूरा साथ देने के लिए घर से ही अचार पापड़ का बिजनेस भी करती हैं. ये तो थी शो की बात लेकिन क्या आप जानते हैं कि माधवी भिड़े का किरदार निभाने वालीं सोनालिका जोशी(Sonalika Joshi) असल जिंदगी में भी बिजनेसवुमैन हैं. ?
आखिर किस चीज़ का करती हैं बिजनेस
सोनालिका जोशी एक्टिंग की तो शौकीन है हीं और जब उन्हें मौका मिला तो उन्होने इसका भरपूर फायदा भी उठाया. पिछले 12 सालों से वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ी हैं जहां से हर महीने वो लाखों में कमाती हैं लेकिन एक्टिंग के अलावा भी सोनालिका बिजनेस चलाकर करोड़ों की संपत्ति की मालकिन बन चुकी हैं. दरअसल, सोनालिका फैशन डिज़ाइनिंग से जुड़ी हैं और इसी को उन्होने बिजनेस के रूप में स्थापित भी किया है. फिलहाल वो इस बिजनेस के जरिए अच्छी खासी रकम कमा रही हैं.
एक एपिसोड की कितनी है फीस
source - Instagramसब टीवी पर आने वाले इस प्रसिद्ध और बहुचर्चित तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनालिका जोशी पिछले 12 सालों से माधवी भिड़े का किरदार निभा रही हैं जिसमें वो काफी सुलझी हुई, समझदार शांत हाउसवाइफ का रोल प्ले कर रही हैं. इन्हें दर्शक काफी पसंद करते हैं. वहीं बात करें इनकी फीस की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माधवी भिड़े को 1 एपिसोड में 25 हज़ार रुपए दिए जाते हैं. इस हिसाब से वो हर महीने अच्छी खासी रकम कमा लेती हैं, साथ ही बिजनेस से हो रही कमाई अलग. यानि भले ही शो में माधवी भले ही मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखती हों लेकिन असल में सोनालिका जोशी करोड़पति हैं.
ये भी पढ़ेंः मनोज बाजपेयी से जुड़े इस किस्से को बताकर भावुक हुए पंकज त्रिपाठी, बोले- उनके साथ बैठना ही क्रिटिक च्वाइस अवार्ड