कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से प्रसारित हो रहा है. इस टीवी सीरियल की शुरुआत से ही दो ऐसे कलाकार हैं जो इसके साथ जुड़े हुए हैं, इनके नाम हैं ‘जेठालाल’ बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और ‘बापूजी’ बने अमित भट्ट (Amit Bhatt). 2008 से प्रसारित हो रहे इस टीवी सीरियल ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं.


इस दौरान इस टीवी सीरियल में कई स्टार्स आए और कई गए लेकिन दिलीप जोशी और अमित भट्ट की जोड़ी आज भी इस सीरियल का हिस्सा है और दर्शकों द्वारा खासी पसंद की जाती है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स दिलीप जोशी को इस सीरियल में पहले कौन सा रोल ऑफर करना चाहते थे? 
 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कॉमेडी सीरियल के मेकर्स चाहते थे कि दिलीप जोशी ‘बापूजी’ का किरदार निभाएं. हालांकि, दिलीप जोशी बापूजी का किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं थे. खबरों की मानें तो इसके बाद मेकर्स ने दिलीप जोशी को जेठालाल का किरदार ऑफर किया था.




कहा तो यहां तक जाता है कि जेठालाल के किरदार को लेकर भी शुरुआत में दिलीप जोशी के मन में संशय था. हालांकि, दिलीप के यह किरदार निभाते ही वे रातों रात दर्शकों के हॉट फेवरेट बने गए थे. 




 
वहीं, खबरों की मानें तो दिलीप जोशी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स को अमित भट्ट का नाम बापूजी के रोल के लिए सुझाया था.  कहते हैं कि दिलीप जोशी की बात मानकर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने बिना ऑडिशन के ही अमित भट्ट को बापूजी के रोल के लिए फाइनल कर लिया था.


तारक मेहता का उल्टा चश्मा: जब नेहा मेहता को शो में रिप्लेस करने पर सुनयना फौजदार को मिले थे हेट कमेंट्स, ऐसे छुड़ाया पीछा!


Arjun Kapoor Malaika Arora: किन तीन चीज़ों पर टिका हुआ है मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता, एक्टर ने खुद किया खुलासा!