Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इतने सारे एक्टर्स ने ठुकरा दिया था ‘जेठालाल’ का किरदार, जिसे निभाकर आज दिलीप जोशी हैं घर-घर में पॉपुलर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast: दिलीप जोशी से पहले जेठालाल का रोल कई स्टार्स को ऑफर किया गया था लेकिन सभी ने किसी ना किसी कारण से इस रोल को ठुकरा दिया था.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Star Cast: जी हां सही पढ़ा आपने, किस्मत को जब बदलना होता है तो वो कैसे भी करके बदल ही जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) की किस्मत कैसे बदल गई थी. असल में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुए दिलीप जोशी, इस रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. जी हां, दिलीप से पहले यह रोल कई स्टार्स को ऑफर किया गया था लेकिन सभी ने किसी ना किसी कारण से इस रोल को ठुकरा दिया था जिसके बाद यह रोल दिलीप जोशी के पास आया और उनकी किस्मत ही बदल गई.
ख़बरों की मानें तो जेठालाल के किरदार के लिए सबसे पहले राजपाल यादव को अप्रोच किया गया था. हालांकि, एक्टर छोटे पर्दे पर काम नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने यह रोल ठुकरा दिया था. इसके बाद जेठालाल का किरदार कीकू शारदा को ऑफर किया गया था.
कीकू ने यह रोल यह कहकर ठुकरा दिया था कि वे स्टैंडअप कॉमेडी में खुश हैं. इसके बाद यह रोल अली असगर को ऑफर किया गया लेकिन अपने बीजी शैड्यूल के चलते अली ने भी इस रोल को निभाने से मना कर दिया था.
बात यहीं ख़त्म नहीं हुई, इतने स्टार्स द्वारा मना किए जाने के बाद अहसान कुरैशी और दरोगा हप्पू सिंह बने योगेश त्रिपाठी को भी यह रोल ऑफर किया गया. हालांकि, वो कहते हैं ना जिसकी किस्मत में जो होता है उसे वो मिल ही जाता है, ठीक यही हुआ दिलीप जोशी के साथ. आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ऑफर होने से पहले दिलीप पूरे एक साथ तक बेरोजगार थे और फ़िल्मी दुनिया को छोड़ने का मन बना चुके थे लेकिन अब सबकुछ बदल चुका है.