Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बॉस के निशाने पर मेहता साहब, इस बार फायर ब्रिगेड बने जेठालाल, निकाला ये नायाब तरीका
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में इस बार मेहता साहब (Mehta sahib) फंस गए हैं मुश्किल में और जेठालाल (Jethalal) बन रहे हैं उनके फायर ब्रिगेड.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बॉस के निशाने पर मेहता साहब, इस बार फायर ब्रिगेड बने जेठालाल, निकाला ये नायाब तरीका Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Mehta sahib on the target of boss, this time Jethalal became the fire brigade for him Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बॉस के निशाने पर मेहता साहब, इस बार फायर ब्रिगेड बने जेठालाल, निकाला ये नायाब तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/26/cd398ce267be391359d02cbc5f3f6076_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: यूं तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जब-जब जेठालाल (Jethalal) पर मुसीबत आई है तो उनके परम मित्र मेहता साहब ने हमेशा ही उन्हें उस मुसीबत से बचाया है. इसलिए तो जेठालाल उन्हें अपना परम मित्र कहत हैं. लेकिन इस बार परिस्थिति कुछ उल्टी नजर आ रही है. क्योंकि इस बार मेहता साहब फंस गए हैं मुश्किल में और जेठालाल बन रहे हैं उनके फायर ब्रिगेड. वहीं इसमें अय्यर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ताकि मेहता साहब को मुसीबत से निकाला जा सके.
बॉस के निशाने पर हैं मेहता साहब
हुआ ये कि पहले तो मेहता साहब से बॉस की बीवी का बर्थ सर्टिफिकेट खो गया. जिससे पहले ही उनसे बॉस बिगड़े हुए थे. वहीं उस पर उनके हाथ लग गई वो चिट्ठी जिसे मेहता साहब ने अपने बॉस की बुराई करते हुए लिखा था. ये पढ़कर उनके बॉस का गुस्सा सांतवे आसमान पर है, नौकरी खतरे में है लेकिन जेठालाल ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है. उन्होंने इस बार ठान ली है कि वो मेहता साहब की मदद करेंगे और उन्हें मुसीबत से बाहर निकालेंगे जिस तरह वो उन्हें निकालते हैं. इसमे जेठालाल ने मांगी है अय्यर की मदद.
अय्यर बनेंगे तारणहार
वहीं मेहता साहब की इस मुसीबत की घड़ी जेठालाल का आइडिया और अय्यर की मदद शायद उन्हें बचा लेगी. अय्यर ने मेहता साहब के बॉस को फोन कर उन्हें यकीन दिलाने की कोशिश की है कि ये चिट्ठी उन्होने अपने बॉस के लिए लिखवाई है क्योंकि उनका बॉस उन्हें काफी परेशान करता है.
अब जेठालाल ने आइडिया दे दिया है और अय्यर ने झूठ भी बोल दिया है लेकिन मेहता साहब के बॉस इस पर यकीन करेंगे और जेठालाल का आइडिया क्या वाकई काम आ जाएगा. ये देखना दिलचस्प होगा. और आने वाले एपिसोड में पचा चल जाएगा कि मेहता साहब का क्या होगा.
ये भी पढ़ेंः Rohit Shetty ने Ranveer Singh को Sooryavanshi में रोल काटने की दी धमकी, जानिए क्यों हुआ ऐसा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)