Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टूट गई नट्टू काका और बाघा की जोड़ी, अब कौन जेठालाल से करेगा सैलरी बढ़ाने की डिमांड?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) में नट्टू काका (Natu Kaka) का किरदार काफी दिलचस्प था. वो जेठालाल की दुकान में काम करते थे.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टूट गई नट्टू काका और बाघा की जोड़ी, अब कौन जेठालाल से करेगा सैलरी बढ़ाने की डिमांड? Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Nattu Kaka and Bagha Jodi broke up ghanshyam nayak dies after suffering from cancer Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टूट गई नट्टू काका और बाघा की जोड़ी, अब कौन जेठालाल से करेगा सैलरी बढ़ाने की डिमांड?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/03/d5e5b76a29109848ef7a22baa3a26c5b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Natu Kaka in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के नट्टू काका (Natu Kaka).....छोटे से, ठिगने से, ऊट पटांग बातों से अपने सेठजी को कभी हंसाते तो कभी खूब गुस्सा दिलाते और जब बाघा (Bagha) उनके साथ होता तो फिर तो इस चाचा भतीजे की जोड़ी के क्या कहने. दोनों मिलकर कभी गडा इलेक्ट्रोनिक्स के मालिक जेठालाल (Jethalal) के तारणहार बन जाते तो कभी उनकी परेशानियों को दुगना कर देते. कुछ ऐसी ही थी नट्टू काका और बाघा की जोड़ी. लेकिन अब ये जोड़ी फिर कभी साथ नहीं दिखेगी...कभी साथ मिलकर नहीं हंसा पाएंगे दोनों क्योंकि नट्टू काका यानी घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) अब इस दुनिया में नहीं हैं वो केवल अपने बाघा को ही नहीं बल्कि सभी को अकेला छोड़ गए है और इसमें कोई दो राय नहीं कि उनकी याद हर किसी को आएगी.
कौन करेगा सैलरी बढ़ाने की डिमांड
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का किरदार काफी दिलचस्प था. वो जेठालाल की दुकान में काम करते थे. इंग्लिश बोलते थे तो सेठजी का सिर चकरा जाता था और फिर अगला वार होता था सैलरी बढ़ाने की डिमांड. जी हां...भले ही पिछले 13 सालों में जेठालाल ने उनकी सैलरी कभी नहीं बढ़ाई लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और मौका देखते ही वो सैलरी बढ़ाने की मांग कर देते थे. लेकिन अब जेठालाल से भला कौन सैलरी बढ़वाने के लिए रिक्वेस्ट करेगा और फैंस उनकी भोलीभाली कॉमेडी देखने के लिए तरस जाएंगे.
कैंसर से लड़ रहे थे जंग
घनश्याम नायक को काफी समय से कैंसर था जिसका इलाज भी वो लगातार करा रहे थे. लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी तकलीफ पहले से ज्यादा बढ़ गई थी. लिहाजा वो शो से भी दूर थे. वो हाल फिलहाल में इक्के दुक्के एपिसोड में ही नजर आए थे. गले के कैंसर से लंबे समय तक जंग लड़ते-लड़ते नट्टू काका ने आखिरकार 3 अक्टूबर को हार मान ली और हमेशा के लिए अपने फैंस को अलविदा कह दिया. लेकिन इस कैरेक्टर को अमर कर गए.
ये भी पढ़ेंः Nattu Kaka News: Aishwarya Rai को डांस सिखा चुके हैं नट्टू काका, एक्ट्रेस पैर छूकर लेती थीं आशीर्वाद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)