(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'नट्टू काका को नहीं मिली शूट की इजाजत, बोले- शूटिंग नहीं करुंगा तो...
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नट्टू काका का किरदार दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है. वह शो के साथ लंबे वक्त से जुड़े हुए हैं.
नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद अब टीवी सीरियल्स की शूटिंग कुछ शर्तों के साथ शुरू करने की इजाजत मिल गई है. हालांकि, महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स के अनुसार बच्चों और उम्रदराज एक्टर्स को शूटिंग की अनुमति नहीं मिली है. सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स को लेकर फेमस टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नट्टू काका की लोकप्रिय भूमिका निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक ने स्पॉटबॉय से बातचीत की. घनश्याम नायक ने कहा कि अगर मैं एक्टिंग नहीं करुंगा तो मैं मर भी सकता हूं.
घनश्याम नायक ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं शूट करने में सक्षम हूं और स्वस्थ हूं. अभी निर्माताओं द्वारा मुझे कुछ भी नहीं बताया गया है, इसलिए मैं इसका हिस्सा रहूंगा. जब से यह खबर फैली है कि सरकारी नियमों के कारण मैं शो के लिए शूटिंग नहीं कर सकता हूं. मेरे प्रशंसकों और शुभचिंतकों की ओर से बहुत सारे मैसेज आए हैं कि शो आपके बिना अधूरा रहेगा. नट्टू काका को 'तारक मेहता' में होना चाहिए.
घनश्याम नायक ने आगे कहा कि मैं एक्टिंग नहीं करूंगा तो मैं मर सकता हूं. एक कलाकार के तौर पर मैं अपने जीवन के आखिरी दिन तक काम करना चाहता हूं. भगवान की कृपा के कारण मैं ऐसा करने में सक्षम हूं. मेरे आस-पास एक बड़ा खुशहाल परिवार है. लेकिन शूटिंग नहीं करना का विचार मुझे निराशा महसूस कराता है. 75 साल की उम्र में भी मैं काम करने के लिए काफी स्वस्थ हूं. यदि वे मुझे कल के लिए समय देते हैं तो मैं सेट पर रोल करने के लिए समय पर पहुंचूंगा.
बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक लोकप्रिय पारिवारिक टीवी शो है, जो सब टीवी पर प्रसारित होता है. ये शो लंबे वक्त से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें:
क्या पारस छाबड़ा की एक्स होंगी बिग बॉस 14 का हिस्सा, जानें आकांक्षा पुरी ने क्या कहा?
Haryanvi Song: सपना चौधरी ने 'तू चीज लाजवाब' गाने पर किया जबरदस्त डांस, देखें VIDEO