Dilip Joshi Struggling Life: टेलीविजन एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi)किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने टेलीविजन के सबसे लंबे चलने वाले टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी बटोरी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब वह असफलता से हताश होकर एक्टिंग की दुनिया छोड़ने का भी मन बना चुके थे. जी हां, एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने खुद इस बात का खुलासा किया था.
उन्होंने कहा था, जब मैंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा साइन किया था तो उसके पहले एक साल तक मेरे पास काम नहीं था. जिस सीरियल में मैं काम कर रहा था वो ऑफ एयर हो चुका है तो मैं बेरोजगार था.वह काफी मुश्किल दौर था और तब मेरे मन में ये ख्याल तक आने लगे थे कि क्या मुझे एक्टिंग की फील्ड छोड़ देनी चाहिए. भगवान की दया से, तारक मेहता का उल्टा चश्मा मुझे ऑफर हुआ और शो इतना ज्यादा हिट हुआ कि मैंने फिर कभी पीछे पलटकर नहीं देखा. दिलीप जोशी को जेठालाल का रोल ऑफर करने पर एक इंटरव्यू में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने कहा था कि जब दिलीप ने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी तो वह काफी उत्साहित हो गए. हमने उन्हें चंपकलाल और जेठालाल दोनों रोल ऑफर किए थे लेकिन दिलीप ने चंपकलाल का किरदार ठुकरा दिया और जेठालाल को चुन लिया. हालांकि, दिलीप जेठालाल के किरदार को लेकर श्योर नहीं थे लेकिन उन्होंने एक ट्राय करने की सोची.
असित ने उनमें कॉन्फिडेंस जगाया और उन्हें ऑन बोर्ड ले आए. यह शो 28 जुलाई,2008 को ऑन एयर हुआ और सास-बहू के ड्रामे से ऊब चुके दर्शकों को शो काफी पसंद आने लगा और जल्द ही हिट हो गया. तारक मेहता...शो से पहले दिलीप जोशी सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया में छोटा सा रोल निभाते नज़र आए थे.
ये भी पढ़ें:
पुलिस रेड के दौरान रो पड़ी थीं Shilpa Shetty, Raj Kundra से भी हुई थी बहस!