TMKOC Old Sodhi Gurucharan Singh: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में पहले 'सोढ़ी' का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह सोढ़ी ने कभी भी सीरियल छोड़ने के पीछे की असली वजह नहीं बताई, लेकिन जब पिछले साल COVID लॉकडाउन के बाद शो की शूटिंग फिर से शुरू हुई तो वो इस शो के बाकी कलाकारों में शामिल नहीं हुए. साल 2008 में इस शो का पहला एपिसोड प्रसारित होने के बाद से हर कोई इस सीरियल का फैन हो गया. वहीं, गुरुचरण सिंह ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'रोशन सिंह सोढ़ी' का किरदार निभाया जो लोगों को काफी पसंद आया. हालांकि, एक्टर ने हाल ही में शेयर किया कि इस कॉमेडी शो में काम करने से पहले वो कर्ज में डूबे हुए थे.






Gurucharan Singh on TMKOC: हाल ही में गुरुचरण सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने अतीत के बारे में खुलासा किया और कहा, 'वो सपनों के शहर, मुंबई चले आए क्योंकि उनके ऊपर काफी कर्जा हो गया था और लोग पैसे के लिए उनके पीछे लगे हुए थे. वो काम की तलाश में मुंबई पहुंचे, जहां उन्हें 6 महीने के भीतर ही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'रोशन सिंह सोढ़ी' की भूमिका मिल गई थी.' 






Gurucharan Singh Interview: इस शो ने गुरुचरण की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के मेकर्स के साथ कुछ मतभेदों के कारण उन्होंने साल 2013 में शो छोड़ने का फैसला किया, लेकिन एक साल बाद पब्लिक डिमांड पर उन्हें शो में वापस लाया गया. वहीं, पिछले साल अभिनेता ने आखिरकार शो को फिर अलविदा कह दिया. हालांकि उन्होंने कभी भी सीरियल छोड़ने के पीछे की असली वजह नहीं बताई, लेकिन जब पिछले साल COVID लॉकडाउन के बाद शूटिंग फिर से शुरू हुई तो वे शो का हिस्सा नहीं थे. इस बार उनकी जगह फिल्म 'दिल तो पागल है' में काम कर चुके बलविंदर सिंह सूरी ने ले ली, जो अब इस शो में 'रोशन सिंह सोढ़ी' की भूमिका निभा रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः


Shamita Shetty के साथ उनके रिश्ते पर क्या सोचती हैं Raqesh Bapat की पूर्व पत्नी? एक्टर ने खुद बताई ये बात


Juhi Chawla से पूछा गया कि पति Jay Mehta कैसे मिले? जवाब मिला- गलती से मिल गए