Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के प्रोड्यूसर का बयान- दयाबेन की वापसी और पोपटलाल की शादी नहीं है जरूरी
पिछले 12 सालों से शो में पोपटलाल की शादी नहीं हुई है और साथ ही अब दर्शकों की इच्छा है कि दयाबेन जल्द से जल्द शो में आएं और पोपटलाल भी घोड़ी चढ़े. वहीं इस पर अब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी(Asit Modi) ने कुछ कहा है. चलिए बताते हैं आपको
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के प्रोड्यूसर का बयान- दयाबेन की वापसी और पोपटलाल की शादी नहीं है जरूरी Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah producer statement Dayaben return and Popatlal wedding is not necessary Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के प्रोड्यूसर का बयान- दयाबेन की वापसी और पोपटलाल की शादी नहीं है जरूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/03/bc109b39c4e86553cf7cb9c064259459_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पिछले तीन साल से दयाबेन (Dayaben) यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से नदारद हैं. वो मां बन चुकी हैं और वो पूरी तरह से अपने बच्चे के देखभाल में जुटी हैं. लेकिन फैंस उन्हें इस शो में फिर से देखना चाहते हैं. यही कारण है कि पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर यही पूछा जा रहा है कि दयाबेन की वापसी कब होगी.
सिर्फ दयाबेन की वापसी ही नहीं बल्कि पोपटलाल (Popatlal) की शादी भी लोगों के लिए बड़ा सवाल बन चुकी है. पिछले 12 सालों से शो में पोपटलाल की शादी नहीं हुई है. दर्शक चाहते हैं कि पोपटलाल भी घोड़ी चढ़े और दर्शकों की इच्छा है कि दयाबेन जल्द से जल्द शो में आएं. वहीं इस पर अब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) ने कुछ कहा है. चलिए बताते हैं आपको...
असित मोदी ने दिया है ये बयान
असित मोदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि दयाबेन की वापसी या पोपटलाल की शादी इस वक्त इतने जरूरी मुद्दे नहीं है. आज के महामारी के दौर में और भी बहुत से ऐसे मुद्दे हैं जिन पर बात होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी माना कि वो भी काफी समय से दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं.
बायो बबल फॉर्मेट में शूटिंग पर हो रहा है विचार
फिलहाल शो के निर्माताओं का उद्देश्य सभी कलाकारों की कोरोना वायरस से सेफ्टी है. ताकि सभी सुरक्षित माहौल में शूटिंग कर सके. इसके लिए बायो बबल फॉर्मेट पर भी बात चल रही है. जो काफी असरदार माना जा रहा है. इसके परमिशन की कोशिश की जा रही है. एक बार परमिशन मिलने के बाद इस फॉर्मेट के आधार पर शो की शूटिंग की जाएगी. वहीं मुंबई में इस वक्त पूरी तरह से शूटिंग बंद है लेकिन पहले ही शो के काफी एपिसोड शूट किए जा चुके हैं और इसलिए इस दौरान नए एपिसोड टेलीकास्ट हो रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः कैटी पेरी से लेकर शॉन मेंडिस तक, इन हॉलीवुड सितारों ने फैन्स से की भारत की मदद करने की अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)