Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : मेकर्स को मिल गई नई 'दयाबेन'? ये एक्ट्रेस कर सकती हैं दिशा वकानी को रिप्लेस
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ('Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah')पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : मेकर्स को मिल गई नई 'दयाबेन'? ये एक्ट्रेस कर सकती हैं दिशा वकानी को रिप्लेस Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Rakhi Vijan can Replace Disha vakani as New dayaben Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : मेकर्स को मिल गई नई 'दयाबेन'? ये एक्ट्रेस कर सकती हैं दिशा वकानी को रिप्लेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/02ea878b8ae84603803e4e7cff271ad5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dayaben Return Update : टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ('Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah')पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. वैसे तो शो किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहता ही है, लेकिन बीते चार सालों शो के एक किरदार को लेकर लगातार चर्चा हो रही है और वो किरदार है 'दयाबेन'.
दयाबेन बनकर सबका दिल जीतने वाली दयाबेन ने सालों पहले शो को अलविदा कह दिया था जिसके बाद से दर्शक आज तक उनकी वापसी कां इंतज़ार कर रहे हैं. बीच में कई एक्ट्रेस के नाम भी सामने आए, लेकिन शो में दयाबेन की वापसी नहीं हुई. पर अब दर्शकों के सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक 'दयाबेन' चार साल बाद शो में नजर आने वाली हैं. हालांकि दयाबेन के किरदार के लिए नया नाम सामने आ रहा है.
सूत्रों की मानें तो 90 के दशक के हिट सीरियल 'हम पांच' में अपने प्रतिष्ठित किरदार स्वीटी माथुर के लिए लोकप्रिय अभिनेत्री राखी विजन को दयाबेन की भूमिका के लिए चुना गया है. निर्माता असित कुमार मोदी ने हाल ही में मीडिया को सूचित किया था कि फेमस कैरेक्टर कहानी पर वापस आएगा, लेकिन 'दयाबेन' की भूमिका निभाने वाली दिशा वकानी की वापसी की पुष्टि नहीं कर सकता है. अब इसी बीच एक सूत्र का कहना है कि 'राखी विजान को दयाबेन की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है. राखी सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग अच्छी है.'
View this post on Instagram
आपको बता दें कि वकानी ने सितंबर 2017 में मैटरनिटी ब्रेक लिया और फिर कभी वापस नहीं आईं. बात करें विजान की तो उन्हें इससे पहले 'देख भाई देख', 'बनेगी अपनी बात', 'नागिन 4' जैसे शो में देखा गया है. उन्होंने 'गोलमाल रिटर्न्स' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस ने 'बिग बॉस 2' में भी हिस्सा लिया था.
Thank God- Ram Setu Clash: पर्दे पर टकराएंगे अजय देवगन और अक्षय कुमार, एक ही दिन रिलीज़ हो रहीं फिल्में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)