तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के कलाकार जितने फेमस हैं उतनी ही पॉपुलर हो चुकी है गोकुलधाम सोसायटी जिसमें रहने वाले सदस्य वाकई अनूठे हैं. भिड़े, अय्यर, जेठालाल, पोपटलाल, मेहता साहब और डॉ. हाथी इस सोसायटी में बड़े ही प्यार से रहते हैं. इस सोसायटी को देखकर हर किसी का मन इसमें रहने को कर जाता है क्योंकि गोकुलधाम सोसायटी है ही ऐसी जगह. अगर आप भी वाकई इस सोसायटी में रहना चाहते हैं तो आपको पहले इस सोसायटी की सच जान लेना चाहिए.
अगर आप सोच रहे हैं कि गोकुलधाम सोसायटी वाकई मुंबई में हैं जहां लोग रहते हैं तो आप गलत सोच रहे हैं क्योंकि यहां ना तो कोई सोसायटी है और ना ही किसी का घर. जी हां...सुनकर आपको थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन ये सच है.
गोकुलधाम सोसायटी में नहीं है कोई फ्लैट
भले ही आपको कुछ अजीब लगे लेकिन जो भी हम बता रहे हैं वो बिल्कुल सही है. गोकुलधाम सोसायटी का जो सेट तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के लिए तैयार किया गया है उसमें ना तो कोई फ्लैट है और ना ही किसी का घर. बल्कि यहां सिर्फ दीवार हैं जिन पर बालकनी व दरवाज़ों को सेट किया गया है. यानि अगर आप सोच रहे हैं कि गोकुलधाम सोसायटी में ही भिड़े, अय्यर, डॉ. हाथी का घर है तो आप गलत सोच रहे हैं.
दूसरी जगह होती है इनडोर शूटिंग
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की शूटिंग दो अलग अलग लोकेशन पर होती है. अगर आउटडोर शूटिंग करनी हो तो उसके लिए गोकुलधाम सोसायटी का सेट तैयार किया गया है. जिसमें बालकनी और कम्पाउंड के हिस्से की शूटिंग की जाती है. वहीं अगर घर के अंदर के हिस्सों में शूटिंग करनी हो तो इसक लिए मुंबई में दूसरी लोकेशन है जो कांदिवली में है.