Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या बोट रेस में जीत पाएंगे जेठालाल?
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीरियल्स में से एक है. दर्शकों को शो के किरदार खूब पसंद आते हैं...
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के आगामी एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि गोकुलधाम सोसाइटी के निवासी रिसॉर्ट में आनंद ले रहे हैं. रिसोर्ट में स्थित छोटे से तालाब में गोकुलधाम निवासी बोट कॉम्पटीशन में हिस्सा लेते हैं. सभी को दो दो की जोडी में रखा जाएगा. 'पोपटलाल' और 'सोढ़ी' को दौड़ के लिए एक साथ रखा गया है. दर्शक देखेंगे कि 'सोढ़ी' हमेशा की तरह ऊर्जा से भरे हुए हैं और 'पोपटलाल' को उनके साथ जोरदार पैडलिंग में पकड़ने में मुश्किल हो रही है. 'चंपक चाचा' और 'टपू' ने भी रेस की शुरुआत की है. 'माधवी' और 'भिड़े' भी बहुत उत्साह के साथ उड़ान भरते हैं लेकिन कुछ ही मिनटों के भीतर, 'भिड़े' को पता चलता है कि पैडलिंग के लिए बहुत प्रेक्टिस की आवश्यकता होती है.
View this post on Instagram
'पिंकू' और 'अय्यर' भी अच्छा समय बिता रहे हैं और उनका ध्यान रेस जीतने से ज्यादा अनुभव का आनंद लेने पर है. 'अब्दुल' और 'बाघा' भी प्रतियोगिता का आनंद ले रहे हैं और दौड़ को पूरा करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं. 'जेठालाल' ने 'गोली' को अपने साथी के रूप में पाया है और 'जेठालाल' दौड़ जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, 'गोली' इस का पूरा ध्यान इस बात पर है कि उसने दौड़ शुरू होने के बाद से कुछ भी नहीं खाया है.
'अंजलि' और 'तारक मेहता' बिना किसी कठिनाई के आगे बढ़ रहे हैं और वे सफलतापूर्वक नेतृत्व कर रहे हैं. क्या 'जेठालाल' जीत पाएंगे रेस? ये तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा. वैसे फैंस हर वक्त इस शो के लिए एक्साइटेड रहते हैं. ये शो साल 2008 में शुरू हुआ था और तब से लेकर अब तक ये दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. इस शो के सभी कलाकारों ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है.
यह भी पढ़ेंः
जब Roadies में आए एक गेस्ट ने Mika Singh से कहा था 'आपकी सोच गलत है'