रियल लाइफ में अनमैरिड हैं मिस्टर अय्यर, बबिता जी के पति का रोल ऑफर होने पर कुछ ऐसा था रिएक्शन!
तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बतौर स्क्रीन राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी.
![रियल लाइफ में अनमैरिड हैं मिस्टर अय्यर, बबिता जी के पति का रोल ऑफर होने पर कुछ ऐसा था रिएक्शन! Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Tanuj Mahashabde aka Mister Iyer is unmarried in real life रियल लाइफ में अनमैरिड हैं मिस्टर अय्यर, बबिता जी के पति का रोल ऑफर होने पर कुछ ऐसा था रिएक्शन!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/05/20ea9571960a4df8dcf7a553011b3d4a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 13 सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार दिखाई देते हैं जिनमें ‘जेठालाल’ बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से लेकर बबिता जी बनीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और मिस्टर अय्यर बने तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) आदि शामिल हैं.
आज हम आपको इस टीवी सीरयल में मिस्टर अय्यर बने तनुज महाशब्दे के बारे में बताने जा रहे हैं. सीरियल में तनुज महाशब्दे को साउथ इंडियन दिखाया जाता है जबकि वे मराठी हैं. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिखाया गया है मिस्टर अय्यर और बबिता जी हसबैंड वाइफ हैं और उनकी केमिस्ट्री देख जेठालाल को उनसे जलन होती है.
असल में जेठालाल, बबिता जी पर लट्टू हैं और उन्हें इम्प्रेस करने में लगे रहते हैं. हालांकि, बात यदि रियल लाइफ की करें तो मुनमुन दत्ता और तनुज महाशब्दे दोनों की ही अभी तक शादी नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तनुज महाशब्दे ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बतौर स्क्रीन राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, तनुज की मानें तो जब मेकर्स ने उन्हें ‘मिस्टर अय्यर’ के रोल के लिए चुना तब वे खुद चौंक गए थे.
तनुज की मानें तो उन्हें खुद इस बात का विश्वास नहीं हो रहा था कि वे इतनी खूबसूरत एक्ट्रेस के पति का किरदार निभाने वाले हैं. आपको बता दें कि मिस्टर अय्यर और बबिता जी की जोड़ी दर्शकों की पसंदीदा जोड़ी है.
ऑन कैमरा बोटॉक्स ट्रीटमेंट लेने पर नीलम को झेलनी पड़ी थी आलोचना, अब सफाई में कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)