तारक मेहता में छोटे टप्पू की पत्नी को अब पहचान नहीं पाएंगे आप, सिजलिंग अंदाज में सामने आई झलक
शो तारक मेहता के कई कलाकार ऐसे रहे हैं जो एक या दो एपिसोड्स में नजर आए लेकिन दर्शकों को उनकी अदाकारी बेहद भा गई. उन्हीं में से एक किरदार है छोटे टप्पू की पत्नी ‘टीना’ का, जो अब काफी बड़ी हो गई हैं.
![तारक मेहता में छोटे टप्पू की पत्नी को अब पहचान नहीं पाएंगे आप, सिजलिंग अंदाज में सामने आई झलक taarak mehta ka ooltah chashmah tappu onscreen wife tina aka nupur bhatt latest look तारक मेहता में छोटे टप्पू की पत्नी को अब पहचान नहीं पाएंगे आप, सिजलिंग अंदाज में सामने आई झलक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/06/102b735b7c5704fde4b6224e80e66788_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सब टीवी का कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak mehta ka ooltah chashmah) लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इन सालों में कई कलाकार शो में आए और फिर चले गए. कई कलाकार ऐसे भी रहे हैं जो एक या दो एपिसोड्स में ही नजर आए लेकिन दर्शकों को उनकी अदाकारी बेहद भा गई. उन्हीं में से एक किरदार है छोटे टप्पू की पत्नी ‘टीना’ का, जिन्हें आपने कुछ ही एपिसोड्स में देखा हेगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब वह कहां हैं और कैसी दिखती हैं.
अगर आप इस शो को देखते हैं तो आपको यह जरूर याद होगा कि इसमें टीना नाम की एक छोटी बच्ची होती है, जिससे टप्पू की शादी होती है. बेहद कम उम्र में टीना ने अपने शानदार अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया था. एक अकेली बच्ची ने शो में जेठालाल (Jethalal) की नाक में दम कर दिया था.
View this post on Instagram
अब पहले यह जान लीजिए कि टीना का असली नाम नूपुर भट्ट है. नूपुर अब काफी बड़ी हो चुकी हैं. 1999 में जन्मी नूपुर भट्ट (Nupur Bhatt) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और वह आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरों से प्रशंसकों का दिल जीतती रहती हैं.
नूपुर मनोरंजन जगत से दूर खुद का एक मीम पेज चलाती हैं. उनकी तस्वीरें देख कहना गलत नहीं होगा कि टीना उर्फ नूपुर अब काफी खूबसूरत भी दिखती हैं. असल जिंदगी में नूपुर काफी स्टाइलिश हैं. इतना ही नहीं उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. बता दें तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 में ऑन एयर हुआ था, जिसके बाद से यह शो अब तक लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. शो के कई किरदार बदले, लेकिन लोगों के अंदर शो को लेकर दिलचस्पी जरा भी कम नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- उर्फी जावेद ने ज़िंदगी में पहली बार किया ये काम, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)