TMKOC ने अपने आने वाले एपिसोड के लिए मुंबई में शूटिंग की शुरू, निर्माता ने कहा- दर्शकों का प्यार बनाए रखना है
TMKOC Start Shooting: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम आखिरकार अपने आउटडोर शूट से लौट आई है. उन्होंने मुंबई में शूटिंग फिर से शुरू कर दी है.
![TMKOC ने अपने आने वाले एपिसोड के लिए मुंबई में शूटिंग की शुरू, निर्माता ने कहा- दर्शकों का प्यार बनाए रखना है Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah team started shootin TMKOC ने अपने आने वाले एपिसोड के लिए मुंबई में शूटिंग की शुरू, निर्माता ने कहा- दर्शकों का प्यार बनाए रखना है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/09/55ffb9b48878ad809e27d230851ee3dd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TMKOC Start Shooting: टीवी कॉमोडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी स्क्रीन पर सबसे लोकप्रिय और सफल शो में से एक है. शो का हालिया प्लॉट अपनी थ्रिलर और मज़ेदार कहानी के लिए बहुत लोकप्रिय हुआ. शो के आखिरी कुछ हफ्तों की कहानी पोपटलाल और उनकी सहायक भारती के एक स्टिंग ऑपरेशन पर आधारित थी. ऑपरेशन 'काला कव्वा' के लिए उन्हें रंगतरंग रिजॉर्ट में अंडरकवर रहना पड़ा था. पोपटलाल के साथ उनका दोस्त और पड़ोसी जेठालाल, उनके पिता और बाघा साथ रिजॉर्ट में गए थे और कालाबाजारी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था.
काफी मशक्कत के बाद पोपटलाल आखिरकार अपने मिशन में कामयाब हो गए और पुलिस ने जमाखोरों को गिरफ्तार कर लिया. पोपटलाल की सफलता का जश्न मनाने के लिए पूरी गोकुलधाम सोसाइटी रिसॉर्ट में जाती है और वो अपने घरों से दूर एक मिनी वेकेशन का भी आनंद लेते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोकुलधाम की टीम रिजॉर्ट से लौट चुकी है और वो अपने घर वापस आ गए हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम आखिरकार अपने आउटडोर शूट से लौट आई है और उन्होंने मुंबई में शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. महाराष्ट्र में पिछले कुछ हफ्तों से लॉकडाउन लगा हुआ था, लेकिन अब लॉकडाउन हटा लिया गया है और शो के लिए शूटिंग की अनुमति दे दी गई है.
शो के निर्माता ने बताया है कि, ‘नए एसओपी के अनुसार 12-घंटे की शिफ्ट के अलावा कुछ घंटों के लिए ही शूटिंग कर सकते हैं. ये कठिन है. हालांकि शो को चलते रहना चाहिए. हमें अपने दर्शकों के लिए कहानी बनानी होगी और उनका प्यार ही हमें आगे बढ़ाना है.'' असित मोदी ने आगे कहा, ‘सबसे पहले हमे सभी को सुरक्षित रखना है. हम सुरक्षित माहौल में शूटिंग के दौरान अपने फैन्स का मनोरंजन करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)