बिल्ली बनी बवाल तो गोली हुआ गायब, गोकुलधाम वासियों पर आई ये कैसी शामत
तारक मेहता शो का आने वाला एपिसोड भी जबरदस्त होने वाला है क्योंकि अब भिड़े के सामने खुल सकती है पोम पोम की पोल. वो क्लब हाउस पहुंचने वाले हैं और क्लब हाउस में ही मौजूद है वो बिल्ली जिसे सब खोज रहे हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गोकुलधाम सोसायटी में बिल्ली अब आफत ही बन गई है. हर कोई लगा है बिल्ली को ढूंढने में लेकिन वो पकड़ में आने का नाम ही नहीं ले रही. आए भी कैसे टप्पू सेना और अब्दुल का साथ जो मिल रहा है. सभी ने पोम पोम को छिपाकर रखा है सबकी नजरों से दूर. खैर बिल्ली की परेशानी तो दूर हुई नहीं कि एक और परेशानी गोकुलधामवालों पर टूट पड़ी है क्योंकि गोली हो गया है गायब.
जी हां... सही पढ़ा आपने, गोली हो गया है गायब. घर से रातों रात गोली गायब हुआ और अब डॉ. हाथी और कोमल भाभी हो गए हैं परेशान गोली के कहीं चले जाने से. आखिर गोली गया कहां है? दरअसल, हुआ ये कि गोली ने रात को देखा डरावना सपना कि पोम पोम किसी खतरे में है लिहाजा वो चुपचाप बिना किसी को बताए क्लब हाउस आ गया और पोम पोम को सुलाते हुए उसकी वहीं आंख लग गई. बस गोली वहीं सो गया और जब सुबह सभी उठे तो गोली को घर पर ना पाकर सभी परेशान हो गए.
क्या होगा बिल्ली का भंडाफोड़?
आने वाला एपिसोड भी जबरदस्त होने वाला है क्योंकि अब भिड़े के सामने खुल सकती है पोम पोम की पोल. वो क्लब हाउस पहुंचने वाले हैं और क्लब हाउस में ही मौजूद है वो बिल्ली जिसे सब खोज रहे हैं. खैर जो होगा वो दिलचस्प होगा ये हम सब जानते हैं लेकिन जो बात आप नहीं जानते वो ये कि शो 3400 एपिसोड पूरे कर चुका है और ये किसी भी कॉमेडी शो के लिए बड़ी बात है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम इससे काफी खुश है शो की शुरुआत 13 साल पहले 2008 में हुई थी और तब से अब तक लगातार ये शो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. उन्हें हंसा रहा है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ेंः तारक मेहता का उल्टा चश्माः शो के नाम एक और उपलब्धि, फूले नहीं समां रहे कलाकार
ये भी पढ़ेः भाबी जी घर पर हैं: विभूति के 'चालू चिकनी चाची' मैगजीन में छपी अम्माजी और पंडित रामफल की कहानी...