Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की कहानी इन दिनों नया और दिलचस्प मोड़ ले चुकी है. इस कहानी में मेहता साहब (Mehta Sahib) पर मंडरा रहा है किसी भूत का साया. कम से कम उन्हें देखकर तो ऐसा ही लग रहा है. अब भले ही पर्दे की पीछे की बात कुछ और हो लेकिन इस वक्त गोकुलधाम सोसायटी (Gokuldham Society) में हर कोई डरा हुआ और सहमा हुआ है क्योंकि मेहता साहब (Mehta Sahib) के तेवर कुछ बदले बदले से नजर आ रहे हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि किसी अनजानी शक्ति के साये में हैं वो लेकिन सवाल ये किया क्या वाकई मेहता साहब पर किसी तरह का संकट है या फिर अंजलि की खिलाड़ी डाइट से बचने का उन्होंने बनाया है कोई नया प्लान?


डाइट फूड से परेशान हो चुके हैं मेहता साहब
ये तो हम सब जानते ही हैं कि मेहता साहब (Mehta Sahib) खाने पीने के कितने शौकीन हैं लेकिन उन्हें हर वक्त मिलता है केवल डाइट फूड. यानी मसालेदार लजीज खाने से दूर केवल सादा खाना और अब आलम ये है कि पानी मेहता साहब के सिर से ऊपर जा चुका है. वो नहीं चाहते कि अब और डाइट फूड का सितम उन पर ढाया जाए. वहीं अंजलि भाभी (Anjali Bhabhi) हैं कि मानने को तैयार ही नहीं बल्कि वो तो अब खिलाड़ी डाइट प्लान लेकर आई हैं और इसमें मेहता साहब को खाना है सिर्फ करेला. ऐसे में अब मेहता साहब के पास कोई रास्ता नहीं बचा है. पूरी संभावना है कि मेहता साहब इसी डाइट से बचने के लिए कोई नया ड्रामा ना कर रहे हों. 



क्या छूटेगा खिलाड़ी डाइट से पीछा?
क्या मेहता साहब को अच्छा खाना नसीब होगा? क्या उनका पीछा इस खिलाड़ी डाइट से छूट जाएगा? क्या वो कभी नॉर्मल जिंदगी जी पाएंगे. ये सवाल हमारे मन में भी हैं और मेहता साहब के मन में भी लेकिन इनके सवाल हैं कि ढूंढे नही मिल पा रहे हैं. खैर, जो एक चीज गारंटी मिल रही है वो है हंसी के ठहाके जो दर्शकों को खूब मिल रहे हैं. आने वाले दिनों में ये कहानी क्या दिलचस्प मोड़ लेगी ये देखना मजेदार होगा. 


ये भी पढ़ेंः दयाबेन ही नहीं शो का ये किरदार भी कई साल से Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नहीं आ रहा है नजर, आखिर क्यों छोड़ा शो?