तारक मेहता का उल्टा चश्माः पोपटलाल ने ढूंढा पोम पोम को पकड़ने का तरीका, सुनकर गुस्से से भड़क उठे जेठालाल!
पोपटलाल ने पोम पोम को ढूंढ निकालने का तरीका खोज लिया है और इस तरीके में बापूजी का अहम रोल है. लेकिन पोपटलाल के आइडिया से बापूजी जेठालाल से काफी गुस्सा हो गए हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोम पोम का राज़ अब खुल गया है. टप्पू सेना ने मामला बिगड़ता देख अब हर किसी को बता दिया है सच, जिससे पोपटलाल उनसे खासा नाराज भी हुए. लेकिन मुसीबत की जड़ यानि पोम पोम गायब है और उसका कहीं अता पता नहीं. लेकिन पोपटलाल ने निकाल लिया है तरीका पोम पोम यानि सोसायटी में आई बिल्ली को ढूंढने को.
बापूजी की लेंगे मदद
दरअसल, जब भी पोम पोम बापूजी के आस पास होती है तो एलर्जी के कारण बापूजी को छींक आनी शुरू हो जाती है. और उनकी छींके रुकने का नाम ही नहीं लेती. लिहाजा पोपटलाल ने बेहतरीन आइडिया सुझाया है. उनके मुताबिक पूरी सोसायटी में बापूजी को घुमाया जाएगा और जहां उन्हें छींक आएगी पोम पोम वही होगी. अब जैसे ही पोपटलाल ने ये आइडिया सुनाया. जेठालाल भड़क उठे. जेठालाल गुस्से से लाल पीला होकर पोपटलाल के पास पहुंचे और उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे लेकिन बापूजी को पोपटलाल की ये तरकीब काफी पसंद आई है और इसलिए उन्होंने जेठालाल को शांत करवा दिया.
View this post on Instagram
अब अब बापूजी ने उठा लिया है जिम्मा पोम पोम को ढूंढ निकालने का जिसमें उनकी एलर्जी खूब काम आने वाली है.
पोपटलाल का फिर टूटा रिश्ता
गोकुलधाम सोसायटी में बिल्ली के आने से जिसे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है वो है पोपटलाल. जिनका एक नहीं बल्कि दो दो बार रिश्ता टूटा है. और दोनों बार रिश्ता टूटने की वजह बिल्ली ही बनी. दोनों बार बिल्ली यानि पोम पोम ने लड़की वालों का रास्ता काटा और दोनों ही बार लड़कीवाले नाराज होकर सोसायटी से लौट ही गए. हालांकि इसके लिए पोपटलाल ने आत्माराम भिड़े को जिम्मेदार ठहराया था लेकिन अब टप्पू सेना ने सारी सच्चाई बता दी है. कि पोम पोम को सोसायटी में लाने वाला गोली था और उसे सोसायटी में रखने का फैसला टप्पू सेना का था.
ये भी पढे़ंः