Dilip Joshi was offered also this character of the show: जेठालाल (Jethalal) .....तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो का एक ऐसा किरदार जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. पिछले 13 सालों से इस किरदार ने लोगों को खूब हंसाया है. जेठालाल (Jethalal) अक्सर मुश्किलों से घिरे रहते हैं और उनकी परेशानियां इस शो को पसंद करने वालों को सबसे ज्यादा भाती हैं. शो की शुरुआत 2008 में हुई थी और तब से लेकर अब तक इस जेठालाल के किरदार को अभिनेता दिलीप जोशी (Dilip Joshi) निभाते आ रहे हैं. उन्हें इस रोल में सबसे ज्यादा पसंद किया गया और खूब प्यार भी मिला. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलीप जोशी को जेठालाल नहीं बल्कि शो का एक और महत्वपूर्ण रोल ऑफर हुआ था. लेकिन उन्होंने इस रोल को निभाने से इंकार कर दिया था. 


पहले ऑफर हुआ था ये किरदार
शो के निर्माता असित मोदी को दिलीप जोशी पहले से ही जानते थे. लिहाजा जब इस शो की शुरुआत हुई तो उन्होंने दिलीप जोशी को इसके बारे में बताया और उन्हें जो रोल ऑफर हुआ था वो था बापूजी का रोल. जी हां....एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने खुद बताया था कि उन्हें शुरुआत में दो रोल ऑफर किए गए थे. बापूजी का और जेठाला का. बापूजी का रोल जब उन्होंने पढ़ा तो उन्होंने इसके लिए साफ साफ मना कर दिया था क्योंकि उन्हें लगा था कि वो इस रोल में बिल्कुल भी फिट नहीं बैठेंगे. इतना ही नहीं उन्हें तो जेठालाल का किरदार निभाने में भी परेशानी थी क्योंकि उन्हें लग रहा था कि वो इस किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे. लेकिन फिर  भी उन्होंने जैसे तैसे जेठालाल का रोल प्ले करने के लिए हां कर दी. और आगे की कहानी हम सबके सामने ही है. वहीं बापूजी का किरदार अमित भट्ट सालों से प्ले कर रहे हैं और उन्हें इस किरदार में खूब पसंद भी किया जाता है. 


दिलीप जोशी को मिलती है सबसे ज्यादा फीस
इस किरदार की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिलीप जोशी को जेठालाल के रोल के लिए सबसे ज्यादा फीस दी जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिलीप जोशी को एक एपिसोड के 1.5 लाख रुपए मिलते हैं.   


ये भी पढे़ंः Kangana Ranaut, Anushka Sharma और Hrithik Roshan के घर की बालकनी है बहुत ही शानदार, देखें फोटोज


ये भी पढे़ंः Bigg Boss 15: क्या है वो राज, जिसे छुपाना चाहते हैं करण कुन्द्रा? राजीव अदातिया को मुंह बंद रखने की दी नसीहत