भिड़े और सुंदरलाल की सलाह मानकर जेठालाल को मिलेगा बुरे सपने से छुटकारा
दर्शकों का पसंदीदा टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 12 सालों से लगातार लोगों का हंसाने का काम कर रहा है. इसी वजह से फैंस को इस शो के आने वाले एपिसोड को लेकर काफी एक्साइटमेंट रहती है.
दर्शकों का पसंदीदा टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 12 सालों से लगातार लोगों का हंसाने का काम कर रहा है. इसी वजह से फैंस को इस शो के आने वाले एपिसोड को लेकर काफी एक्साइटमेंट रहती है. ऐसे में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के आने वाले एपिसोड में दर्शक जेठालाल का इंतज़ार खत्म होता हुआ देखेंगे. आपको बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल काफी समय से एक बुरे सपने से परेशान चल रहे थे. आखिरकार काफी वक्त के बाद उन्हें इस बुरे सपने के छुटकारा मिलेगा.
इस बात को लेकर जेठालाल काफी खुश हैं और अपनी इस खुशी को वो अपने बेटे टप्पू और बापूजी के साथ बांटना चाहते हैं. रात का वक्त है तो बापूजी और टप्पू गहरी नींद में हैं लेकिन जेठालाल उनके साथ अपनी खुशी जल्द से जल्द बांटना चाहते हैं इसीलिए दोनों को उठाने के लिए उनके दिमाग में एक खुराफाती आईडिया आता है. मगर वो उसमें सफल नहीं हो पाते. वहीं जब वो अपने सपने के समाधान के लिए आत्माराम भिडे से बात करते हैं तो आत्माराम भिड़े भी उन्हें सलाह देते हैं कि बुरे सपनों से दूर रहना है तो उन्हें समाज कल्याण के लिए दान करना चाहिए.
जेठालाल को भिड़े की ये सलाह काफी पसंद आती है. ये तो हम सभी जानते हैं कि जेठालाल अपनी पत्नी के भाई सुंदरलाल को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते लेकिन अपनी परेशानी में उन्हें अपने साले की भी याद आ जाती है औऱ वो फोन मिला देते हैं. जब जेठालाल, सुंदरलाल को अपने सपने के बारे में बताते हैं तो वो भी उन्हें सलाह देते हैं कि अगर वो गरीबों की मदद करेंगे तो उन्हें बुरे सपनों से छुटकारा मिल जाएगा.