Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जब अपने किरदार को रियल बनाने के चक्कर में ‘बापूजी’ को पड़ गए थे लेने के देने!
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast: अपने किरदार को रियल लुक देने के लिए अमित भट्ट ने मेकर्स से कहा कि वे अपने सिर को शेव करवा लेंगे.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Star cast: बात आज कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की जो आज भी दर्शकों का हॉट फेवरेट बना हुआ है. साल 2008 से प्रसारित हो रहे इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक कलाकार दिखाई देते हैं. इनमें जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से लेकर, बापूजी जी बने अमित भट्ट (Amit Bhatt) और बबिता जी बनीं मुनमुन दत्ता तक शामिल हैं. आज हम आपको सीरियल में बापूजी के किरदार में नज़र आए अमित भट्ट के बारे में बताने जा रहे हैं. हम आपको बताएंगे कि कैसे अपने किरदार में जान फूंकने के चक्कर में अमित भट्ट को लेने के देने पड़ गए थे. असल में सीरियल में अमित भट्ट के किरदार को गंजा दिखाया गया है.
हालांकि, रियल लाइफ में अमित भट्ट (Amit Bhatt) के काफी घने बाल हैं. ऐसे में अपने किरदार को रियल लुक देने के लिए अमित भट्ट ने मेकर्स से कहा कि वे अपने सिर को शेव करवा लेंगे. अमित भट्ट का यह आईडिया सबको पसंद आया जिसके बाद एक्टर हर दूसरे तीसरे दिन अपने सिर की शेविंग करवाने लगे.
यह सिलसिला चलता रहा लेकिन अचानक एक दिन अमित को सिर में खतरनाक इन्फेक्शन हो गया. एक्टर को डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें साफ़ सलाह दे डाली कि आगे से वे अपने सिर को इस तरह से शेव नहीं करेंगे.
आपको बता दें कि अमित कुल 283 बार सिर को शेव कर चुके थे. बहरहाल, अब अमित सिर को शेव नहीं कर सकते थे ऐसे में मेकर्स ने बीच का रास्ता निकाला और एक्टर को गांधी टोपी पहनाना शुरू कर दिया.
Sidhu Moose Wala: कौन थे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला? जिनकी दिन दहाड़े गोली मारकर कर दी गई हत्या