Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जब एक बात से नाराज़ होकर जेठालाल ने बबीता जी से बात करनी कर दी थी बंद
Bollywood: कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि एक बार इन दोनों कलाकारों के बीच भी ऐसी नौबत आ गई थी कि बबीता जी से जेठालाल ने बात तक करनी बंद कर दी थी.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(taarak mehta ka ooltah chashmah) शो को 12 साल हो चुके हैं और बीते 12 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ जब बबीता जी(Babita Ji) और जेठालाल(Jethalal) के बीच अनबन की ख़बरें आई हैं बल्कि कहा जाता है कि कि वो जेठालाल यानि कि दिलीप जोशी(Dilip Joshi) ही थे जिनकी वजह से मुनमुन दत्ता(Munmun Dutta) की बबीता जी के रोल में एंट्री हुई थी. लेकिन कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि एक बार इन दोनों कलाकारों के बीच भी ऐसी नौबत आ गई थी कि बबीता जी से जेठालाल ने बात तक करनी बंद कर दी थी.
इस वजह से थी नाराज़गी
अब आप सोच रहे होंगे कि भला जेठालाल बबीता जी से नाराज़ हो जाए ये तो हो ही नहीं सकता. लेकिन ऐसा हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक बार दिलीप जोशी के कुछ दोस्त उनसे मिलने के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर ही पहुंच गए थे. उस वक्त वो सभी दोस्त बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता के भी फैन थे और उनके साथ एक तस्वीर क्लिक करवाना चाहते थे. तब दिलीप जोशी ने मुनमुन दत्ता का उन दोस्तों के साथ एक तस्वीर खिंचवाने के लिए कहा था. लेकिन किन्ही खास वजहों से मुनमुन दत्ता ने मना कर दिया. ये बात सुनकर जेठालाल थोड़ा नाराज़ हो गए थे. और कहा ये भी जाता है कि जेठालाल ने बबीता जी से बात तक करनी बंद कर दी थी.
कुछ समय बाद सब हुआ All Is Well
वहीं इस विवाद के कुछ समय बाद चीजें सुधरीं और दोनों ने मिलकर इस गलतफहमी को ठीक किया है. आज दोनों पहले की ही तरह दोस्त बन चुके हैं. वैसे आपको बता दें कि बबीता जी के रोल के लिए मेकर्स को मुनमुन दत्ता का नाम दिलीप जोशी ने ही सुझाया था. तब जाकर ऑडिशन मे वो पास हुई थीं और अब वो पिछले 12 सालों से शो का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ेंः एक्ट्रेस सराह को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, बोलीं- 'नहीं देख पाऊंगी क्रिसमस'