गोकुलधाम सोसायटी में कोई हंगामा ना हो भला ऐसा कैसे हो सकता है. यहां एक कहानी खत्म होती नहीं कि दूसरी कहानी शुरू हो जाती है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में अब फिर से हंगामे के आसार नजर आने लगे हैं. वो भी एक प्यारे से नन्हे मेहमान की वजह से. टप्पू सेना के लिए गोली (Goli) का क्यूट सरप्राइज़ गोकुलधाम (Gokuldham) में मचाएगा तगड़ी फाइट. 


जी हां...तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ताजा एपिसोड (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode) में दिखाया गया है कि गोली एक प्यारे से बिल्ली के बच्चे को कुत्ते से बचाता है. लेकिन बाद में वो बिल्ली का बच्चा गोली का पीछा ही नहीं छोड़ता. वहीं गोली (Goli) भी उसकी क्यूटनेस पर फिदा है और उसे छोड़ना नहीं चाहता. वहीं वो टप्पू सेना सरप्राइज़ देने के लिए क्लब हाउस में बुलाता है और उसे हमेशा के लिए वहीं रखने की बात कहता है. लिहाजा गोली अपने मम्मी पापा के पास पहुंचता है लेकिन वो बिल्ली के बच्चे को सोसायटी में रखने से इंकार कर देते हैं. 



चोरी छिपे सोसायटी में रहेगी बिल्ली
वहीं पूरी टप्पू सेना (Tappu Sena) मिलकर तय करती है कि वो इस बिल्ली के बच्चे को चोरी छिपे अपने पास रखेंगे. और इसकी भनक गोकुलधाम में नहीं लगने देंगे. लेकिन हंगामा तब बढ़ जाएगा जब बिल्ली अपने नाखूनों से सखाराम को पहुंचा देगी नुकसान और ये देख भिड़े का हो जाएगा पारा हाई. वहीं कहानी में एक जबरदस्त ट्विस्ट भी है वो ये कि सखाराम को नुकसान पहुंचाने का जिम्मेदार भिड़े जेठालाल (Jethalal) को समझ लेगा.


जेठालाल और भिड़े में होगी हाथापाई (Jethalal and Bhide Fight)
अब अपने स्कूटर सखाराम को लेकर भिड़े कितने इमोशनल हैं ये तो आप जानते ही हैं. ऐसे में आने वाला एपिसोड तब और भी दिलचस्प हो जाएगा जब जेठालाल (Jethalal) के साथ भिड़े (Bhide) की हो जाएगी हाथापाई. और गोकुलधाम में वो होगा जो आज तक नहीं हुआ. 


ये भी पढ़ेंः होली से पहले ही रंग जमाते दिखे आम्रपाली दुबे-निरहुआ, इस भोजपुरी होली स्पेशल सॉन्ग ने उड़ाया इंटरनेट पर गर्दा


ये भी पढ़ेः करियर नहीं प्यार के लिए 15 साल की उम्र में पूजा बनर्जी ने छोड़ दिया था घर, देखा बेहद बुरा दौर