‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का बेहद पॉपुलर शो है. इस शो से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के एक एक्टर को गुजरात पुलिस ने चेन स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए एक्टर का नाम मिराज बताया जा रहा है और उसे जुआ खेलने की लत है जिसकी वजह से वह लाखों के कर्जे में डूबा हुआ है.
आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक चेन स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्टार एक्टर का पूरा नाम मिराज वल्लभदास कापड़ी है. उसे रांदेर पुलिस ने अरेस्ट किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 3 सोने की चेन, 2 मोबाइल फोन और चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. गौरतलब है कि मिराज के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं. वह एक आदतन अपराधी बताया जाता है. पुलिस ने एक्टर के साथी वैभव बाबू जाधव को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
गिरफ्तार किया गया एक्टर कर्ज में डूबा हुआ है
बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने एक टीम बनाकर रांदेर भेसान चौराहे पर आरोपियों को घेर लिया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 2 लाख 54 हजार का सामान बरामद किया है. दोनों ही गुजरात के जूनागढ़ के बताए जा रहे हैं. वहीं खबरों के मुताबिक पुलिस के हत्थे चढ़े एक्टर मिराज पर 25-30 लाख रुपये का कर्ज है. वह क्रिकेट मैच पर सट्टे लगाकर लाखों रुपये हार चुका है इसी वजह से वह कर्ज में डूबा हुआ है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे. दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.
मिराज कई टीवी सीरियल्स में कर चुका है काम
चेन स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्तार मिराज टीवी सीरियल्स में छोटे-मोटे किरदार प्ले कर चुका है. वह संयुक्ता, थपकी, मेरे अंगने में जैसे कई शोज में एक्टिगं कर चुका . तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी उसने छोटा सा किरदार निभाया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
ये भी पढ़ें
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यूजर्स ने उठाए मालव राजदा पर सवाल, मिला चौंकाने वाला जवाब