Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की 'बबिता जी' ने आंख मारते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में 'बबिता जी' का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक बेहद ही दिलचस्प वीडियो शेयर किया है.
सबका फेवरेट टीवी फैमिली कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ रोजाना सुर्खियों में बना रहता है. टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर एक किरदार अपने आप में खास है और साथ ही हर घर में अलग फैन फॉलोइंग है. इसी शो के किरदारों में से एक 'बबिता जी' का किरदार भी सभी को पसंद आता है. आपको बता दें, इस किरदार को एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता निभा रही हैं.
इस शो में जितने जेठालाल उनके दीवाने हैं उतने ही मुनमुन दत्ता की भी फैन फॉलोइंग है. मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन सोशल मीडिया पर दिलचस्प पोस्ट शेयर करती नजर आ जाती हैं.
View this post on InstagramWork mode on ... !! . . . #worklife #workmodeon #postoftheday #instapost #actorslife
हाल ही में मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो कुछ काम करती नजर आ रही हैं. मुनमुन कोई स्क्रिप्ट पढ़ती दिखाई देती हैं और इसके बाद कैमरा अपने चेहरे की तरफ दिखा रही हैं. इस वीडियो में मुनमुन दत्ता अपनी किलर स्माइल के साथ आंख मारती भी नजर आ रही हैं.
View this post on InstagramJust a HAPPY SOUL ???? . . . #happinessisachoice #happyframeofmind #happinessishomemade
वहीं फैंस को 'बबिता जी' का ये अंदाज खूब भा रहा है. ये वीडियो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर लिया गया मालूम होता है. वहीं वीडियो में उनकी बेहद खूबसूरत स्माइल भी नजर आ रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए मुनमुन ने कैप्शन में लिखा- Work mode on ... !! वहीं मुनमुन दत्ता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.