बात चाहे बड़े पर्दे की हो या छोटे पर्दे की, दोनों ही दुनिया में अपनी जगह बनाने के लिए और अपने सपनों को पूरा करने के लिए बड़ी ही मेहनत करनी पड़ती है. अभिनय की दुनिया में अपना मुकाम हासिल करने के लिए अनगिनत लोग मायानगरी की ओर रुख तो करते हैं लेकिन क्या सभी लोग सफल हो पाते हैं?



एक्टिंग की दुनिया में केवल टैलेंट और किस्मत लेकर आना पर्याप्त नहीं है. यहां कई बार ऐसा होता है कि टैलेंटेड होने के बाद भी लोगों को कुछ ऐसे छोटे प्रोजेक्टस और कुछ ऐसे अनचाहे प्रोजेक्ट्स पर काम करना पड़ता है जिसे करने के बारे में उन्होने कभी सोचा तक नहीं होता है.



दिशा ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोल पाने से पहले इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किया. अपने स्ट्रगलिंग वाले दिनों में उन्होंने बी-ग्रेड फिल्म में भी काम किया है. साल 1997 में आई फिल्म ‘कमसिन: द अनटच्ड’ में दिशा ने बोल्ड सीन भी किया था.



दिशा वकानी को साल 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा मिला और ये शो रातों-रात हिट हो गया था. सूत्रों के अनुसार दिशा वकानी टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए 1.50 लाख रु पर एपिसोड फीस लेती. दिशा की नेटवर्थ 37 करोड़ है.



दिशा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोल पाने से पहले कम से कम 10 सालों तक स्ट्रगल किया था. दर्शक इस शो को बेहद पसंद करते हैं और बता दें कि करीब 8 सालों से यह शो प्रसारित हो रहा है. लोग दिशा की लाजवाब कॉमिक टाइमिंग और उनके बोलने के स्टाइल के बहुत बड़े फैन हैं.



तारक मेहता का उलटा चश्मा से घर-घर में मशहूर हुईं दयाबेन यानि दिशा वकानी का जन्म 17 अगस्त 1978 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गुजराती थियेटर से की थी. भले ही इन दिनों दिशा ने तारक मेहता का उलटा चश्मा सीरियल से दूरी बना ली हो लेकिन आज भी उनके चाहने वालों को विश्वास है कि वो एक दिन जरूर वापसी करेंगी.