जेठालाल के करीब हैं ‘गोगी’
यूं तो शो में जेठालाल टप्पू सेना की शरारतों से परेशान रहते हैं लेकिन शूट से जैसे ही टाइम मिलता है गोगी सबसे ज्यादा समय जेठालाल यानि दिलीप जोशी के साथ ही बिताते हैं. समय शाह उनसे एक्टिंग की बारीकियां सीखते हैं और खूब मस्ती भी करते हैं. इसके अलावा वो सेट पर सभी को पसंद करते हैं और सबसे जुड़े हुए रहते हैं.
एक्टिंग में कर रहे हैं ग्रेजुएशन
बचपन से ही समय शाह इस शो का हिस्सा रहे हैं. वो पिछले 12 सालों से तारक मेहता में ‘गोगी’ का किरदार प्ले कर रहे हैं. उनकी एक्टिंग देखकर कोई ये बात नहीं कह सकता है कि उन्होंने कभी एक्टिंग सीखी ही नहीं है. बल्कि हैरान करने वाली बात तो ये है कि वो आज एक्टिंग में ग्रेजुएशन कर रहे हैं. ये वाकई दिलचस्प बात है. वहीं आपको बता दें कि इस शो के अलावा गोगी यानि समय शाह का अपना यू ट्यूब चैनल भी है. जिसमें वो काफी कंटेंट शेयर करते रहते हैं. जब भी वो शूट से फ्री होते हैं तो अपने यू ट्यूब चैनल को टाइम देते हैं. इससे वो काफी कुछ नया सीखते हैं और फिर करते भी हैं. बीते साल अक्टूबर में समय शाह तब सुर्खियों में आ गए थे जब उन्हें किसी शख्स ने जान से मारने की धमकी दे दी थी.
ये भी पढ़ें ः 23 साल की जाह्नवी कपूर ने मुंबई में खरीदा करोड़ों का घर, कीमत जानिए