Taarak Mehta Ka Ooltah Chashman ने पूरे किए 3 हजार एपिसोड ‘जेठालाल’ ने मनाया जश्न
हाल ही में दिलीप जोशी ने शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 3 हजार एपिसोड पूरे होने पर जश्न मनाते हुए सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की है.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashman ने पूरे किए 3 हजार एपिसोड ‘जेठालाल’ ने मनाया जश्न Taarak Mehta Ka Ooltah Chashman completes 3 thousand episodes Jethalal celebrates Taarak Mehta Ka Ooltah Chashman ने पूरे किए 3 हजार एपिसोड ‘जेठालाल’ ने मनाया जश्न](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/09044612/tarak-me.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने 24 सितंबर को शो के 3000 एपिसोड पूरे हो गए. इसके साथ ही ये टेलीविजन इतिहास का दूसरा सबसे ज्यादा चलने वाला शो बन गया है. शो को आए हुए 12 साल से ज्यादा टाइम हो गया है. आज भी इस शो ने दर्शकों के बीच अच्छी पकड़ बना रखी है.
View this post on InstagramRishtedaron ke video calls se bachna mushkil hi nahi naamumkin hai! #TaarakMehtaKaOoltahChashmah
इससे पहले रविवार को शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने ट्विटर के जरिए फैंस को 3000 एपिसोड्स पूरे होने की जानकारी देते हुए लिखा- प्रिय और आदरणीय दर्शकों का परिवार, हम 24 सितम्बर 2020 को 3000 एपिसोड पूरे कर रहे हैं.
असित मोदी के ट्वीट के बाद से ही फैंस दया बेन उर्फ दिशा वकानी को शो में एक बार फिर देखने की ख्वाहिश जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आपको और आपकी तारक मेहता शो की टीम को 3000 एपिसोड के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं, लेकिन आपसे एक विनती है सर प्लीज, जैसे भी हो दया भाभी और पुराने सोढ़ी पाजी को शो में लाइए.
गुरुवार को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो का 3 हजार वां एपिसोड प्रसारित किया गया था. इस खास मौके पर शो में 'जेठालाल' का रोल अदा करने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
इस स्पेशल पोस्ट में दिलीप जोशी ने अपनी फीलिंग्स को शेयर करने के साथ ही ये भी बताया है कि किस तरह से 'तारक मेहता' शो से उनकी लाइफ बदल गई. दिलीप जोशी ने कहा कि जेठालाल का रोल उनके किसी तोहफे से कम नहीं है. दिलीप लिखते हैं- 'मैं भाग्यशाली हूं. मेरे पास असित भाई, एक दोस्त और एक अनुभवी प्रोड्यूसर हैं, जिन पर मैंने बहुत भरोसा किया और पहले भी साथ काम किया. मुझे जेठालाल का किरदार निभाने का मौका दिया, धन्यवाद, असित भाई.’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)