'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं जेठालाल, एक एपिसोड के लिए मिलती है इतनी फीस
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का सबसे पुराना और पॉपुलर कॉमेडी शो है. इसमें जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी शो के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं. उन्हें एक एपिसोड के डेढ लाख रुपए मिलते हैं.
टीवी का सबसे पॉपुलर, पुराना और कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' देश का सबसे पुराना कॉमेडी शो है. ये शो पिछले 12 साल लोगों के दिलों पर राज करता हुआ आ रहा है. इस शो के फैंस हर उम्र के लोग हैं. टीवी टीआरपी के लिहाज से ये शो अक्सर टॉप फाइव में शामिल रहता है. इस कास्ट और किरदार भी सबकी पसंद हैं.
शो में सबसे ज्यादा जेठालाल गड़ा यानी दिलीप जोशी को पसंद किया जाता है. उनकी फैन फलोइंग और पॉपुलैरिटी भी शो के अन्य एक्टर और एक्ट्रेस से कहीं ज्यादा हैं. यही वजह है कि उनकी फीस भी शो एक अन्य एक्टर और एक्ट्रेस से ज्यादा है. क्या आप जानते हैं वह एक एपिसोड का कितना चार्ज करते हैं? उनके एक एपिसोड की आपको हैरान कर देगी.
एक एपिसोड के इतने लाख रुपए
जूम के मुताबिक, दिलीप जोशी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट हैं. उन्हें एक एपिसोड के लिए डेढ़ लाख रुपए फीस दी जाती है. बता दें कि शो के केंद्र में ज्यादातर जेठालाल और उनका परिवार ही रहता है. सोशल मीडिया पर उनके कैरेक्टर से जुड़े मीम को काफी शेयर किया जाता है.
View this post on Instagram
दिलीप जोशी की कॉमिक टाइमिंग
दिलीप जोशी शो का सबसे पॉपुलर चेहरा है. उनकी परिस्थितियां, कॉमिक टाइमिंग बहुत ही कमाल की हैं. शो में लंबे वक्त दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी निजी कारणों से शो को छोड़ चुकी हैं. मेकर्स ने उन्हें वापसी लाने के लिए दोगुनी फीस से ज्यादा का भी ऑफर दिया लेकिन वह अभी तक शो में आने के लिए तैया नहीं हुई हैं.
ये भी पढ़ें-
कोरोना पॉजीटिव राहुल गांधी को ट्रोल करने पर भड़कीं माहिका शर्मा, कह दी ये बात
जब सैफ अली खान ने बेटी सारा अली खान को किया था ट्रोल, एक्ट्रेस की इस बात का उड़ाया था मजाक