Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हर किसी को पसंद आता है. इस शो के किरदार भी दर्शकों का जमकर मनोरंजन करते हैं, लेकिन शो के एक किरदार की ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देख शो का जबरा फैन भी नहीं पहचान पाएगा.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें शो तारक मेहता के एक किरदार की बचपन की झलक देखने को मिल रही है. तस्वीर में कोई और नहीं बल्कि अपने शानदार अभिनय से शो में जान फूंक देने वाले तारक मेहता हैं, जिन्हें लोग मेहता साहिब के नाम से जानते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी, शैलेश की ये फोटो एक बार फिर से जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में शैलेश लोढ़ा को पहचानना तक मुश्किल हो रहा है.
शैलेश ने अपनी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करने के साथ लिखा है, 'इसमें तो खुद को मैं भी नहीं पहचान पाया.'
आपको बता दें शैलेश जहां एक शानदार कलाकार हैं तो वहीं वो एक बेहतरीन कवि भी हैं. शैलेश कई मंच पर अपनी कविताओं को सुनाते नजर आ चुके हैं. वहीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में भी वो बीच-बीच में अपनी सुंदर कविता सुना कर दर्शकों का दिल जीतते रहते हैं. फिल्हाल सोशल मीडिया पर फैंस उनकी पुरानी झलक देख अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वैसे आपको बताते चलें कि इस शो के कई कलाकारों की अनदेखी तस्वीरें अब तक वायरल हो चुकी हैं, जिनमें जेठालाल, पोपटलाल सहित कई कलाकारों के नाम शामिल हैं.