Tabu ने अपनी आने वाली फिल्म Khufiya की घोषणा की, कहा- फिल्म में रोमांच के अलावा कुछ नहीं चाहिए
Tabu Upcoming Movie: इस थ्रिलर फिल्म में तब्बू(Tabu), अली फजल(Ali Fazal), वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) और आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) मुख्य भूमिका में होंगे.
![Tabu ने अपनी आने वाली फिल्म Khufiya की घोषणा की, कहा- फिल्म में रोमांच के अलावा कुछ नहीं चाहिए Tabu announces her next film Khufiya; Says ‘Expect nothing but sheer thrill’ Tabu ने अपनी आने वाली फिल्म Khufiya की घोषणा की, कहा- फिल्म में रोमांच के अलावा कुछ नहीं चाहिए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/13145835/tabu-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tabu New Film Khufiya: फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) डिजिटल में डेब्यू करने जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने अगली निर्देशन फिल्म खुफिया (Khufiya) की घोषणा की है. ये फिल्म पिछले कुछ समय से सुर्खियां बटोर रही है. इस थ्रिलर फिल्म में तब्बू(Tabu), अली फजल(Ali Fazal), वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) और आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) मुख्य भूमिका में होंगे. ये कृष्णा मेहरा (Krishna Mehra) के बारे में कहानी है, जो एक रॉ ऑपरेटिव है, जिसे भारत के रक्षा रहस्यों को बेचने वाले का पता लगाने का काम सौंपा जाता है. ये अमर भूषण द्वारा एक जासूसी उपन्यास एस्केप टू नोवर पर आधारित है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
View this post on Instagram
हाल ही में एक्ट्रेस तब्बू ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी आने वाली फिल्म की घोषणा की और लिखा, ‘सिर्फ रोमांच की उम्मीद नहीं है. फिल्म खुफिया के लिए विशाल भारद्वाज के साथ फिर से जुड़ने की घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं. नेटफ्लिक्स पर बहुत जल्द आ रही हूं.’ वहीं डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विशाल भारद्वाज ने वही पोस्टर अपने हैंडल पर शेयर किया और लिखा, 'न्याय पर्सनल हो जाता है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक जासूसी थ्रिलर फिल्म खुफिया को आपके साथ साझा करने के लिए मैं बेहद रोमांचित हूं. जल्द ही आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर.’ खबर है कि इस महीने के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी और मुख्य लोकेशन नई दिल्ली होगी.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में निर्देशक ने बताया, ‘ये मेरा पहला वेब प्रोजेक्ट है और मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं. फिल्म का लगभग 70% हिस्सा राष्ट्रीय राजधानी में और बाकी अमेरिका में शूट किया जाएगा. तब्बू और विशाल भारद्वाज इससे पहले भी काम कर चुके हैं. उन्होंने हैदर फिल्म में काम किया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो तब्बू इन दिनों कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के साथ फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग कर रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)