तब्बू ने किया था खुलासा, Ajay Devgan की वजह से नहीं हो सकी अब तक उनकी शादी!
अजय जहां एक्ट्रेस काजोल(kajol) संग शादी कर घर बसा चुके हैं तो वहीं तब्बू आज तक कुंवारी हैं. और इसकी वजह वो अजय देवगन को ही मानती हैं. जी हां….द कपिल शर्मा शो में तब्बू ने खुद इस बात का खुलासा किया था.
बॉलीवुड के कुछ जिगरी दोस्तों की बात करें तो तब्बू (Tabu)और अजय देवगन (Ajay Devgan) का नाम जरूर लिया जाता है. ये दोनों फिल्मों में आने से पहले ही दोस्त थे और कई खास मौकों पर अपनी दोस्ती के किस्से सुनाते रहते हैं. अजय जहां एक्ट्रेस काजोल (Kajol) संग शादी कर घर बसा चुके हैं तो वहीं तब्बू आज तक कुंवारी हैं. इसकी वजह वो अजय देवगन को ही मानती हैं. जी हां… द कपिल शर्मा शो में तब्बू ने खुद इस बात का खुलासा किया था.
क्या कहा था तब्बू ने?
द कपिल शर्मा शो में एक साथ पहुंचे तब्बू और अजय देवगन ने कई मस्ती भरे किस्सों का जिक्र किया था. तब तब्बू ने बताया था कि वो कॉलेज में साथ ही पढ़ते थे और अजय देवगन का अपना एक गैंग था जो किसी भी लड़के को उनके पास नहीं आने देते थे. जिसके कारण लड़के भी उनसे डरने लगे थे. वहीं आगे उन्होंने ये भी कहा कि इसी के चलते उनकी शादी आज तक नहीं हो सकी. आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो.
कई फिल्मों में साथ किया है काम
तब्बू और अजय देवगन ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. हकीकत, विजयपथ, तक्षक, दे दे प्यार दे, दृश्यम, गोलमाल अगेन ऐसी न जाने कितनी ही सुपरहिट फिल्में हैं, जिनमें ये जोड़ी आई और छा गई. हर बार इस जोड़ी ने कमाल ही किया है. एक वक्त ऐसा भी था कि दोनों को एक साथ फिल्मों में देखकर इनके अफेयर की खबरें भी आने लगी थीं. हालांकि दोनों ने कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा और न ही इन खबरों का असर इनकी दोस्ती पर पड़ा. आज भी इनकी बॉन्डिंग इनकी दोस्ती वैसी ही है जैसी तीन दशक पहले थी.
ये भी पढ़ेंः Karan Johar की फिल्म Dostana-2 से कौन करेगा बॉलीवुड में डेब्यू? फिल्ममेकर ने लिया ये फैसला