Ahan Shetty And Tara Sutaria Tadap Teaser: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) जल्द ही बॉलीवुड में फिल्म तड़प (Tadap) से कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के बैनर तले बनी है. अब हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज कर दिया है. टीजर रिलीज के साथ-साथ फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है. कुछ समय पहले ही मूवी क्रिटिक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने सोशल मीडिया पर टीजर को शेयर किया है. साथ ही ट्रेलर रिलीज डेट का भी खुलासा किया है. तरण आदर्श ने अपने पोस्ट में बताया है कि अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म तड़प का ट्रेलर 27 अक्टूबर यानी बुधवार को रिलीज होना है. इस फिल्म में अहान शेट्टी के संग तारा सुतारिया रोमांस करती हुई नजर आएंगी.
फिल्म तड़प के टीजर को देखने के बाद फैंस में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. तड़प के एक टीजर में तारा सुतारिया का खूबसूरत अंदाज देखने को मिल रहा है. तो वहीं तड़प के दूसरे टीजर में सुनील शेट्टी के लाडले का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है. टीजर में अहान शेट्टी को देख ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि वो अपने पिता सुनील शेट्टी की तरह ही एक्शन मोड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले हैं.
तारा सुतारिया और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म तड़प का ट्रेलर 27 अक्टूबर को 1 बजे के करीब रिलीज होने वाला है. ये फिल्म देशभर में 3 दिसंबर को दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. तड़प फिल्म को मिलन लूथरिया ने निर्देशन किया है और साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. जबसे इस फिल्म की घोषणा हुई है ये सुर्खियों में छाई हुई है.
तारा सुतारिया तड़प के अलावा हीरोपंती 2 में भी नजर आएंगी. तारा ने अपने करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कर पाने में कामयाब नहीं हो पाई थी. लेकिन तारा सुतारिया की एक्टिंग को पसंद किया गया था. उसके बाद तारा मरजावां फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग दिखाई दी थीं.
ये भी पढ़ें..