टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल के किरदार में नजर आने वाले अभिनेता दिलीप जोशी (Dilip Joshi) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. दिलीप जोशी को आज ज्यादातर लोग जेठालाल के किरदार के लिए जानते हैं. आपको बता दें दिलीप जोशी ने केवल 12 साल की उम्र में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. इनका जन्म गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. दिलीप जोशी ने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल भी किए. आज करोड़ों रुपये कमाने वाले दिलीप जोशी को एक वक्त पर एक किरदार निभाने के लिए सिर्फ 50 रुपये मिलते थे.




फिल्मों से लेकर टीवी की दुनिया में उन्होंने बहुत काम किया है. हम आपके हैं कौन, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, हमराज, दिल है तुम्हारा जैसी कई फिल्मों में काम किया है. आज जेठालाल एक रॉयल (Jethalal Lifestyle) लाइफस्टाइल जीते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक एपिसोड को करने के लिए दिलीप जोशी डेढ़ लाख रुपये फीस लेते हैं. यानी महीने में वो कुल 36 लाख रुपये तक कमा लेते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप जोशी को लग्जरी कारों का भी काफी शौक है. आज उनके पास ऑडी क्यू 7 कार है.


आपको बता दें, साल 2006 में उनका एक्टिंग का ग्राफ काफी गिरने लगा था, फिर उसके बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शुरुआत हुई. असित मोदी ने दिलीप को अपने शो के लिए जेठा का रोल दिया और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे नहीं देखा और जेठा ने टीवी पर धूम मचा दी. दर्शकों ने इस रोल को इतना पसंद किया कि लगातार 10 सालों तक दिलीप जोशी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला.