ताहिरा कश्यप ने की केंडल जेनर से खुद की तुलना, बताया कैसे स्ट्रॉन्ग बॉडी से तीन लोगों को बचाया
लेखक और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप ने हाल ही में अपनी तुलना मॉडल केंडल जेनर से की है. ताहिरा ने स्ट्रॉन्ग बॉडी पर बात करते हुए और खुद से प्यार जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है.
![ताहिरा कश्यप ने की केंडल जेनर से खुद की तुलना, बताया कैसे स्ट्रॉन्ग बॉडी से तीन लोगों को बचाया Tahira Kashyap compares his body to Kendall Jenner ताहिरा कश्यप ने की केंडल जेनर से खुद की तुलना, बताया कैसे स्ट्रॉन्ग बॉडी से तीन लोगों को बचाया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/14200743/pjimage-2021-02-14T143653.207.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरअसल केंडल जेनर का एक फोटोशूट इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ताहिरा कश्यप ने इन्हीं तस्वीरों का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है. ताहिर ने इस दौरान स्ट्रॉन्ग बॉडी के फायदे गिनाएं और लिखा कि एक मजबूत शरीर का क्या महत्व होता है.
ताहिरा ने केंडल जेनर से की खुद की तुलना
ताहिरा कश्यप सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय रहती है. ताहिरा ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि केंडल और उनकी लिंगरी में फोटोज इंटरनेट पर छा चुकी हैं. कई दूसरी महिलाओं की ही तरह मेरा भी सवाल है कि क्या ऐसा दिखा जा सकता है. बेली बटन काफी मनमोहक है और ये ऐसा है जैसे किसी बच्चे को काला टीका लगाया गया हो. मुझे नहीं पता कि कैसे कपड़े का छोटा टुकड़ा किसी की निजता को छिपा सकता है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इस बॉडी की वजह से ही मैं हीरो की तरह महसूस कर पाई
इसके अलावा उन्होंने केंडल जेनर से खुद की तुलना की और लिखा कि वो मेरी रियलिटी को जानने का वक्त था. जो भी मैंने देखा, मैं उसके बारे में क्या सोचती हूं? मैंने 69 किलो वजनी महिला को उसकी स्ट्रॉन्ग बॉडी और चोटों के निशान के साथ देखा, जिससे उसने अपने पपी, बेटी और दीदी को खराब लिफ्ट में फंसने से बचाया था. मैंने दरवाजे को पूरी ताकत लगाकर खोला और तीनों को बचाते हुए बाहर निकाली. ये वजन ही है जिसकी वजह से मुझे हीरो जैसा महसूस हुआ. मैंने इस वजन का शुक्रिया किया जिसे मैं कम करने की कोशिश कर रही थी
ये भी पढ़ें-
वैलेंटाइन डे पर कंगना रनौत का खास नजरिया, जानिए किसे बताया असाधारण प्रेम का प्रतीक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)